रामदेव के जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर भड़के ओवैसी, कहा- कुछ भी न बोलें
योग गुरू बाबा रामदेव ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून लाने की बात की है. अब उनके बयान पर एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
![रामदेव के जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर भड़के ओवैसी, कहा- कुछ भी न बोलें AIMIM president Asaduddin Owaisi hits out at Baba Ramdev रामदेव के जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर भड़के ओवैसी, कहा- कुछ भी न बोलें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/27143951/AIMIM-chief.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हैदराबाद: योग गुरू बाबा रामदेव ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून लाने की बात की है. अब उनके बयान पर एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी तीसरे बेटे हैं सिर्फ इस आधार पर वह अपना मताधिकार नहीं खो सकते हैं. उन्होंने कहा कि देश में असंवैधानिक चीजें बोलने से रोकने पर कानून नहीं है, लेकिन रामदेव के बयान पर क्यों इतना ध्यान दिया जा रहा है.
असदुद्दीन ओवैसी का बयान
"देश में ऐसा कोई कानून नहीं है जो लोगों को असंवैधानिक चीजें बोलने से रोक सकें. लेकिन रामदेव की सोच पर लोग क्यों इतना ध्यान दे रहे हैं."
क्या कहा था योगगुरु रामदेव ने
हरिद्वार में बाबा रामदेव ने कहा, ''अगले पचास सालों में भारत की जनसंख्या 150 करोड़ से ज्यादा नहीं होनी चाहिए क्योंकि इससे ज्यादा हम नहीं संभाल सकते हैं.'' बाबा राम देव ने आगे कहा, ''यह तभी संभव होगा जब सरकार ऐसा नियम बनाती है कि जिसका भी तीसरा बच्चा होगा उसे वोट करने से वंचित कर दिया जाए. इसके अलावा तीन बच्चे वालों के चुनाव लड़ने पर भी प्रतिबंध लगे. साथ ही सभी तरह के सरकारी लाभ से भी उन्हें वंचित रखें.''
देश निर्माण में नेहरू के योगदान को PM मोदी ने उनकी पुण्यतिथि पर किया याद
श्रीलंका से ISIS की नौकाओं को लेकर खुफिया सूचना के बाद केरल में हाई अलर्ट
शारदा चिटफंड घोटाला: IPS राजीव कुमार पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, CBI ने आज पूछताछ के लिए
AIADMK और JDU सांसदों सहित बंगाल-तेलंगाना को भी मिल सकती है मोदी कैबिनेट में जगह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)