हापुड़ की घटना पर बोले ओवैसी- बीजेपी राज में मुस्लिमों और दलितों का कोई सम्मान नहीं
ओवैसी ने कहा,'' जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से मुस्लिमों और दलितों का सम्मान नहीं रह गया है. इन दिनों मुस्लिमों के खिलाफ मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा मार दिया जाना) की घटनाएं बढ़ गई हैं.''
लखनऊ: सोमवार को यूपी के हापुड़ में गौकशी के शक में कासिम नाम के शख्स को भीड़ ने बुरी तरह पीटा जिसके बाद उसकी मौत हो गई. इस घटना के वीडियो वायरल हो गया. घायल कासिम की मौत हो गई और समीउद्दीन अस्पताल में है. पुलिस का कहना है कि मामला रोडरेज का है जबकि वीडियो कुछ और ही कह रहे हैं. घायल के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
अब इस घटना पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा,'' जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से मुस्लिमों और दलितों का सम्मान नहीं रह गया है. इन दिनों मुस्लिमों के खिलाफ मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा मार दिया जाना) की घटनाएं बढ़ गई हैं.''
क्या है मामला
गौकशी के शक में भीड़ ने दो लोगों की जम कर पिटाई की. घटना हापुड़ के पिलखुवा के बछेड़ा खुर्द गांव में सोमवार की है. इनमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. भीड़ में से किसी ने इस वारदात की वीडियो भी बना ली. देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर चर्चा जारी है.
क्या कहती है पुलिस
उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक मवेशी व्यवसायी कासिम और समीउद्दीन का एक मोटरसाइकिल सवार से झगड़ा हुआ जिसके बाद उसने अपने दोस्तों को बुला लिया. फिर उन्होंने दोनों को बुरी तरह पीटा. उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस मामले को रोडरेज की घटना के तौर पर दर्ज किया था.
यूपी पुलिस की माफी इसकी खबर मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची यूपी पुलिस की एक तस्वीर भी वायरल हो गई. इस तस्वीर में पुलिस की मौजूदगी में कुछ लोग एक शख्स को घसीट कर ले जा रहे हैं. तस्वीर के वायरल हो जाने के बाद यूपी पुलिस ने ट्वीट कर माफी मांगी.