Waqf Amendment Bill: वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को लेकर पूरे देश में राजनीतिक माहौल गर्म है. कई राजनीतिक दल इसका समर्थन कर रहे है, तो कई इसका विरोध जता चुके हैं. इसी बीच एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. 


उन्होंने कहा कि यह जो कानून PM मोदी लेकर हैं, इससे वह हमारी वक्फ की संपत्तियों को छीनना चाहते हैं. 


AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने साधा बीजेपी पर निशाना


बीजेपी पर निशाना साधते एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "आरएसएस और बीजेपी देश में मुसलमानों के खिलाफ जहर उगल रहे हैं. वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को लेकर  AIMIM प्रमुख ने कहा, "हमारे मुल्क में एक कानून बनाया जा रहा है जिससे हमारी जमीनों को हमसे छीन लिया जाएगा. वो लोग कह रहे हैं कि पूरे देश में ओवैसी मुसलमानों को भड़का रहा है. लेकिन वो एक ऐसा कानून बना रहे हैं, जिससे हमारी मस्जिदों को हमसे छीना जा सके. 


छीनना चाहते हैं हमारी संपति 


उन्होंने आगे कहा, "मैं जानता हूं कि इनकी नीयत क्या है. हम एक बाबरी मस्जिद को खो दिया है, अब और नहीं खोएंगे. ये जो कानून PM मोदी लेकर आए हैं, इससे वो हमारी वक्फ की संपत्ति को छीनना चाहते हैं. 


'मुसलमानों के घरों को तोड़ा जा रहा है'


बुलडोजर कारवाई पर उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के बुलडोजरों ने मुसलमानों के घरों को नेस्तनाबूद कर दिया. उन्होंने मुसलमानों के मोहल्लों को चुन चुन कर बर्बाद कर दिया है. सिर्फ मुसलमानों के घरों को तोड़ा जा रहा है."


उन्होंने आगे कहा कि कोई महाराष्ट्र में कह रहा है कि मस्जिद में घुसकर मारूंगा. देशभर में मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाई जा रही है. जैसे हिटलर के जमाने में यहूदियों पर जुल्म होते थे वैसे ही आज देशभर में मुसलमानों के खिलाफ माहौल है.