असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) प्रवक्ता आसिम वकार ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल और आजाद समाज पार्टी को लेकर समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है. उनका कहना है कि सपा ने इन दलों के साथ गठबंधन करके इन्हें मुसलमानों का वोट दिलवाया और वो इन्हें. छोड़कर बीजेपी में चले गए. इसके लिए सपा को मुसलमानों से वोट मांगना चाहिए. एक टीवी डिबेट के दौरान वह सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया पर भड़क गए और कहा कि वह सेक्यूलर वोट उन लोगों को दिलवाते हैं, जो बीजेपी के लिए काम करते हैं.
आसिम वकार ने अनुराग भदौरिया से कहा, 'आपने कहा कि आसिम वकार किसी के लिए काम करते हैं. तो ये बताइए चंद्रशेखर जी की पार्टी आजाद समाज पार्टी को एक सीट दी गई. ओम प्रकाश राजभर आपके यहां आए गठबंधन किया. आपने मुसलमानों के वोट उनको दिलाए. उन्होंने आपको धोखा दिया यानी वह आपसे ज्यादा अक्लमंद थे. आपको उन्होंने धक्का मारा और चले गए बीजेपी में. आरएलडी को आप लाए, आपने टिकट दिए, मुसलमानों का वोट दिलवाया. आपके कहने पर मुसलमानों ने उन्हें वोट दिया.'
आसिम वकार ने कहा, नाक रगड़कर मुसलमानों ले माफी मांगो
आसिम वकार ने कहा कि मुसलमानों का वोट लेने के बाद ये दल सपा को छोड़कर बीजेपी में चले गए. उन्होंने कहा, 'आप हाथ जोड़कर मुसलमानों से माफी मांगिए. आप गलत लोगों पर भरोसा करते हैं. आपको राजनीतिक समझ नहीं है. आप राजनीतिक तरीके से देख नहीं सकते हैं. आप सेक्यूलर वोटों को इन लोगों को दिलवाते हैं, जो बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं. आप हाथ जोड़कर, नाक रगड़कर माफी मांगिए मुसलमानों से कि आइंदा ऐसी गलती नहीं करेंगे.'
किसकी बिरयानी खा रहे हो, अनुराग भदौरिया ने कहा
इसके बाद अनुराग भदौरिया ने कहा, 'ये भाषा कौन बोल रहा है. समझ आ रहा है. सही है इसलिए बिरयानी की बात करते हो. कहां की बिरयानी खाते हो , किसकी बिरयानी खाते हो, पता चल गया आज. किसका मसाला और नमक ले रहे हो पता चल गया है आज इसलिए आपकी बिरयानी और मसाला-नमक कहां से आ रहा था, अब समझ में आया है. कहां का मसाला-नमक मिला रहे हो अपनी बिरयानी में अब समझ आया है.'
उन्होंने आगे कहा, 'आपकी भाषा शैली से समझ आ गया कि जो नमक आपको याद आ रहा था तो नमक कहां का है अब समझ आ गया. प्रभु हमको बख्शिए आप.' वहीं, आसिम वकार ने कहा कि अगर चंद्रशेखर को सीट दी जा सकती है तो असदुद्दीन ओवैसी से इतनी नफरत क्यों हैं क्योंकि वह मुसलमान हैं. हमारी गारंटी है 2014 से आज तक नहीं गए बीजेपी में.
आसिम वकार और अनुराग भदौरिया की तीखी बहस
इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस छिड़ गई और आसिम वकार ने आरोप लगाया, 'अनुराग भदौरिया अंदर से बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं. अगर मोदी जी इनको जरा सा इशार दे देंगे तो ये अभी बीजेपी में चले जाएंगे. ये विद फैमिली बीजेपी में चले जाएंगे. अखिलेश जी पहचान नहीं पाए इनको.'