'मुसलमानों को गाली देने का मिल रहा ईनाम', नितेश राणे के बयान पर बोले AIMIM के वारिस पठान
Controversy On Nitesh Rane Remarks: एआईएमआईएम के प्रवक्ता ने कहा कि नितेश राणे के खिलाफ 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं लेकिन सरकार उनको मंत्री बनाकर रिवार्ड देती है.
AIMIM On Nitesh Rane Remarks: महाराष्ट्र के मत्स्य पालन और बंदरगाह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता नितेश राणे के विवादित बयान पर बवाल मचा हुआ है. उन्होंने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का नया ही मतलब बताया और कहा, “इवीएम का मीनिंग एवरी वोट अगेंस्ट मुल्ला है.” अब उनकी इस टिप्पणी की हर तरफ आलोचना हो रही है. मामले पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने कहा कि उन्हें इस तरह की बकवास करने की आदत हो चुकी है.
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रवक्ता वारिस पठान ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, “नीतेश राणे को इस तरह की बयानबाजी करने का और इस तरह की अनाप शनाप बकवास करने की आदत पड़ गई है. जब मंत्री बन चुके हैं तो अब सुधर जाना चाहिए. सरकार ने उनको मुसलमानों के खिलाफ अनाप शनाप बकवास करने और गाली देने का रिवॉर्ड दिया है. उन्हें इस तरह की बकवासवाजी बंद कर देना चाहिए.”
’20 से ज्यादा दर्ज हैं एफआईआर, सरकार क्यों नहीं लेती एक्शन’
उन्होंने आगे कहा, “नीतेश राणे के खिलाफ 20 से ज्यादा एफआईआर हैं तो सरकार उनके खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उनको पूरी तरह से शह दे रहे हैं. उसका समर्थन कर रहे हैं, इसलिए वो इस तरह की वकवास कर रहे हैं.”
नीतीश राणे का विवादित बयानों का बैकग्राउंड
दरअसल, नीतेश राणे का ये पहली बार विवादित बयान सामने नहीं आया है. इससे पहले उन्होंने केरल को मिनी पाकिस्तान कहकर विवाद खड़ा कर दिया था. वहीं, ताजा मामले में उन्होंने सांगली में आयोजित हिंदू गर्जना सभा में कहा, “हां हम ईवीएम के विधायक हैं लेकिन ईवीएम का मतलब है, हर वोट मुल्ला के खिलाफ.”
ईवीएम के बारे में विपक्ष के आरोपों को लेकर नीतेश राणे ने ये बात कही थी. उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में विपक्षी दलों में ईवीएम को लेकर इसलिए भी बेचैनी है क्योंकि वो इस तथ्य को पचा नहीं पा रहे हैं कि सभी हिंदुओं ने एकजुट होकर वोट किया. विपक्षी दल ईवीएम का मतलब समझने में नाकाम रहे हैं.”
ये भी पढ़ें: 'केरल बीजेपी को कभी स्वीकार नहीं करेगा', नितेश राणे के मिनी पाकिस्तान वाले बयान पर बोली कांग्रेस