Air Arabia Flight: कोच्चि एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, लैंडिंग के वक्त एयर अरेबिया की फ्लाइट में हुआ हाइड्रोलिक फेलियर, 222 यात्री थे सवार
Air Arabia Flight: संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह से रवाना हुई कोच्चि जाने वाली एयर अरेबिया की एक फ्लाइट (जी9-426) में आज शाम को कोच्चि एयरपोर्ट पर उतरते समय हाइड्रोलिक फेलियर हो गया.
Air Arabia Flight: कोच्चि एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शारजाह से रवाना हुई कोच्चि (Kochi) जाने वाली एयर अरेबिया (Air Arabia) की एक फ्लाइट (जी9-426) में आज शाम को कोच्चि एयरपोर्ट (Kochi Airport) पर उतरते समय खराबी मिली. लैंडिंग के वक्त फ्लाइट में हाइड्रोलिक फेलियर हो गया. हालांकि विमान सुरक्षित उतरा गया. विमान में सवार सभी 222 यात्री और चालक दल के 7 सदस्य सुरक्षित हैं. कोच्चि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट प्राधिकरण ने ये जानकारी दी.
एयर अरेबिया की फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान कोच्चि हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लगाई गई थी. वहीं अब उड़ानों का परिचालन फिर से शुरू हो गया है. पहली फ्लाइट इंडिगो से चेन्नई रवाना हुई. लगभग 8:22 बजे पूर्ण आपातकाल वापस ले लिया गया.
डीजीसीए ने जारी किया बयान
वहीं इस मामले पर डीजीसीए (DGCA) की ओर कहा गया कि शारजाह से कोच्चि जाने वाली एयर अरेबिया (Air Arabia) की उड़ान (जी9-426) में हाइड्रोलिक फेलियर मिला था. विमान रनवे पर सुरक्षित उतर गया और इंजन बंद कर दिया गया. इसके बाद विमान को बे में ले जाया गया.
बढ़ रहे विमानों में खराबी के मामले
बता दें कि, हाल ही में विमानों में खराबी आने के मामलों में काफी इजाफा हुआ है. तीन दिन पहले ही स्पाइसजेट (SpiceJet) कंपनी की दुबई-मदुरै उड़ान के दौरान विमान के अगले पहिए में ठीक से काम नहीं करने की वजह से देरी का मामला सामने आया था. इंजीनियर ने जब विमान का निरीक्षण किया तो पाया कि अगले पहिए सामान्य से अधिक दबे हुए हैं. इसके बाद विमान को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई थी. फिर स्पाइसजेट ने दूसरा विमान मुंबई से दुबई (Dubai) के लिए रवाना किया ताकि उससे दुबई-मदुरै की उड़ान के यात्रियों को लाया जा सके.
ये भी पढ़ें-
Flight Rules and Regulations: फ्लाइट लेट या कैंसिल होने पर आपको मिलेगा पूरा पैसा, ये है जरूरी नियम