वायुसेना प्रमुख बीएस धनोवा ने 'मिग 21' से अकेले उड़ान भरी
![वायुसेना प्रमुख बीएस धनोवा ने 'मिग 21' से अकेले उड़ान भरी Air Chief Marshal Bs Dhanoa Flies Solo In Mig 21 वायुसेना प्रमुख बीएस धनोवा ने 'मिग 21' से अकेले उड़ान भरी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/12212254/dhanoa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: वायुसेना प्रमुख बीएस धनोवा ने आज एक मिग 21 ‘टाइप 96’ विमान अकेले ही उड़ाया. बल की कमान संभालने के बाद इस तरह की उनकी ये पहली उड़ान थी. वह राजस्थान के उतरलाई स्थित वायुसेना के एक अग्रिम ठिकाने की यात्रा पर थे. किसी वायुसेना प्रमुख के लिए अकेले उड़ान भरने का यह एक दुर्लभ अवसर था.
धनोवा ने करगिल अभियान के दौरान इसी तरह का विमान उड़ाया था और पर्वतीय क्षेत्र में रात के समय में कई हमलों को अंजाम दिया था. उन्हें युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया गया है.
मिग 21 वायुसेना का सबसे पुराना लड़ाकू बेड़ा है. वह 12 से 14 जनवरी तक पश्चिमी क्षेत्र के वायुसेना ठिकाने के दौरे पर हैं. धनोवा ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा और वहां तैनात कर्मियों के मनोबल का आंकलन भी करेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)