नई दिल्ली: पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद मारे गए आतंकियों की संख्या पर अलग-अलग रिपोर्ट आ रही है और नए-नए दावे किये जा रहे हैं. इस बीच वायुसेना प्रमुख बीएस धनोवा ने भारत की कार्रवाई पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कितने आतंकी मरे, ये गिनना हमारा काम नहीं. हम टारगेट उड़ाते हैं, आतंकी नहीं गिनते हैं. आतंकियों की संख्या सरकार बताएगी.
उन्होंने कहा कि अगर जंगल में एयर स्ट्राइक हुआ होता तो पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई क्यों करता. साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में ऑपरेशन खत्म नहीं हुआ है. आपको बता दें कि 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया था.
वायुसेना प्रमुख धनोआ ने कहा कि वह राजनीति पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते, अभिनंदन की वापसी से खुश हैं. उन्होंने कहा, ''हम पायलट के स्वास्थ्य को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकते, अगर अभिनंदन स्वस्थ होंगे तो लड़ाकू विमान उड़ाएंगे.'' मिग 21 बाइसन के इस्तेमाल पर वायुसेना प्रमुख ने कहा कि जब शत्रु हमला करता है तो जवाब देने के लिए हर मौजूद विमान का इस्तेमाल किया जाता है.
एयर स्ट्राइक: नवजोत सिंह सिद्धू ने पूछा- 300 आतंकी मारे गए, हां या नहीं ?
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि इस एयर स्ट्राइक में 300 से अधिक आतंकी मारे गए. एयर स्ट्राइक के अगले दिन पाकिस्तान ने भारतीय वायुसीमा में घुसपैठ की कोशिश की. इस दौरान भारत का मिग-21 क्षतिग्रस्त हो गया.
मारे गए आतंकियों की संख्या पर विपक्षी पार्टियां सवाल उठा रही हैं. वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि भारत के एयर स्ट्राइक में 250 से अधिक आतंकी मारे गए. सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर राजनीति करने का आरोप लगा रहा है.
मोदी के मंत्री बोले- सरकार ने कभी नहीं कहा 300 आतंकी मारे गए, पाक मीडिया में छाया बयान
अहमदाबाद: अमित शाह का बड़ा बयान, कहा- एयर स्ट्राइक में 250 से ज्यादा आतंकी ढेर हुए