चीन से तनातनी के बीच वायुसेना प्रमुख बोले- आश्वस्त रहिए, हम किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम
राफेल लड़ाकू विमानों के बारे में एयरचीफ मार्शल ने कहा कि इनकी तैनाती से वायुसेना को संचालनात्मक बढ़त मिली है. देश के सामने मौजूदा चुनौतियों को जटिल बताते हुए उन्होंने कहा कि हम दो मोर्चों पर जंग समेत किसी भी संघर्ष के लिये तैयार हैं.
नई दिल्ली: चीन के साथ लद्दाख में सीमा पर चल रहे गतिरोध के बीच वायुसेना प्रमुख आर के एस भदौरिया ने चीन को हिदायत दी है, वायुसेना प्रमुख ने कहा कि चीन की चुनौती से निपटने के लिये “हम अच्छी स्थिति में हैं.’’
एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने लद्दाख में गतिरोध को लेकर कहा कि चीन से निपटने के लिये वायुसेना की तैयारियां अच्छी हैं और हमनें सभी प्रासंगिक इलाकों में तैनाती की है. सीमा पर चीन की तैयारी को लेकर वायुसेना प्रमुख ने कहा कि शत्रु को कमतर आंकने का कोई सवाल ही नहीं है लेकिन “आश्वस्त रहिये, किसी भी चुनौती का सामना करने के लिये वायुसेना मजबूती से तैनात है.’’
We are very well positioned and there is no question that in any conflict scenario there, China can get the better of us: IAF chief Air Chief Marshal RKS Bhadauria when asked 'Do we have an edge over China in terms of Air Force in Ladakh' https://t.co/wgozvMh0B8
— ANI (@ANI) October 5, 2020
हाल में वायुसेना में औपचारिक रूप से शामिल किये गए राफेल लड़ाकू विमानों के बारे में एयरचीफ मार्शल ने कहा कि इनकी तैनाती से वायुसेना को संचालनात्मक बढ़त मिली है. देश के सामने मौजूदा चुनौतियों को जटिल बताते हुए उन्होंने कहा कि हम दो मोर्चों पर जंग समेत किसी भी संघर्ष के लिये तैयार हैं.
आठ अक्टूबर को होगा वायुसेना दिवस इस साल 8 अक्टूबर को वायुसेना 88वीं वर्षगांठ मनाएगी. गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर वार्षिक परेड में विभिन्न विमानों को प्रदर्शित किया जाएगा. वर्ष 1932 में भारतीय वायु सेना की स्थापना के उपलक्ष्य में वायु सेना दिवस मनाया जाता है.