राजधानी दिल्ली में स्थित एयर हेडक्वार्टर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरफोर्स कमांडर्स कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ किया. इस कॉन्फ्रेंस में एयरफोर्स के तमाम बड़े अधिकारियों के अलावा रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और रक्षा सचिव अजय कुमामर भी मौजूद रहे. साथ ही एयरफोर्स चीफ वीआर चौधरी भी कॉन्फ्रेंस का हिस्सा रहे. उन्होंने तमाम बड़े अधिकारियों को संबोधित भी किया. 


एयर चीफ मार्शल ने दिए ये सुझाव
एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि, सभी कमांडरों को हर तरह की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए. साथ ही तमाम तरह के डोमेन में शॉर्ट नोटिस पर जवाब देने की क्षमता को बढ़ाने पर भी जोर दिया जाना चाहिए. एयर चीफ मार्शल ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सभी तरह के संसाधनों के सही इस्तेमाल और संयुक्त तौर पर काम करने की भी बात कही.