नागपुर: वायुसेना ने आज एयर फेस्ट 2019 एयर शो का आयोजन नागपुर में किया. भारतीय वायु सेना की स्थापना के 87 वर्ष और नागपुर स्थित मेंटेनन्स कमांड की स्थापना के 65 वर्ष पूरे होने के अवसर पर इस एयर शो का आयोजन किया गया.
इस एयर शो के माध्यम से नागपुर के लोगों ने वायुसेना की ताकत, अनुशासन और आधुनिकता का अनुभव लिया. एयर शो की शुरुआत में वायुसेना के लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट सूर्यकिरण के द्वारा आसमान में विविध हवाई करतब और फोर्मेशन्स देखने को मिले. डायमंड, डेल्टा ऐसे नियमित फॉर्मेशन के अलावा सूर्यकिरण टीम ने वायुसेना के बड़े लड़ाकू विमान मिराज, मिग और जगुआर के आकार में भी फॉर्मेशन तैयार किये.
सूर्यकिरण टीम के बाद एयर वारियर्स कहे जाने वाले गरुड़ कमांडोज ने हेलीकॉप्टर से शत्रु के इलाके में उतरकर ऑपरेशन को अंजाम देने के उदाहरण लोगों के सामने पेश किया. वायुसेना की पैराट्रूपर्स की आकाशगंगा टीम ने करीब 7 हजार फुट ऊंचाई से अचूकता के साथ लेंडिंग कर अपना साहस पेश किया.
सबसे आखिर में सारंग हेलीकॉप्टर्स की टीम ने भी हेलीकॉप्टर्स के माध्यम से नागपुर के आकाश में कई हैरतअंगेज करतब पेश किये. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी इस एयर शो को देखने पहुंचे.