IAF Promotes Abhinandan: बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के एफ-16 फाइटर जेट को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन को वायुसेना ने प्रमोशन दिया है. अभिनंदन अब ग्रुप कैप्टन बना दिए गए हैं, जो थलसेना के कर्नल रैंक के बराबर है. सूत्रों के मुताबिक, विंग कमांडर अभिनंदन को वायुसेना में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रमोशन दिया गया है. उनके अलावा वायुसेना ने अन्य पायलट और वायुसैनिकों को भी पदोन्नित दी गई है.
पाकिस्तान के एफ-16 फाइटर जेट को मार गिराने में सफल रहे थे अभिनंदन
मिग-21 'बाइसन' फाइटर जेट उड़ाने वाले विंग कमांडर अभिनंदन ने वर्ष 2019 में बालाकोट में एयर-स्ट्राइक के बाद हुई डॉगफाइट में पाकिस्तानी वायुसेना के अमेरिकी एफ-16 फाइटर जेट को मार गिराया था. हालांकि, इस डॉगफाइट मे विंग कमांडर अभिनंदन का बाइसन लड़ाकू विमान क्रैश हो गया था, लेकिन उनकी बहादुरी के लिए सरकार ने वीर चक्र से नवाजा था. उस वक्त अभिनंदन श्रीनगर के करीब अविंतापुरा एयर बेस पर तैनात थे. उनके पिता भी वायुसेना में एक ऊंचे पद पर थे और अब रिटायर हो चुके हैं.
मिग-21 बाइसन के क्रैश होने के दौरान विंग कमांडर (अब ग्रुप कैप्टन) अभिनंदन पाकिस्तानी सीमा में दाखिल हो गए थे और पाकिस्तानी सेना ने उन्हें बंधक बना लिया था. लेकिन भारत के कड़े रूख के चलते पाकिस्तान ने उन्हें जल्द रिहा कर दिया था. पाकिस्तानी सेना की हिरासत में रहते हुए भी अभिनंदन ने निर्भीकता का परिचय दिया था. उनकी बहादुरी और निर्भकता का पूरा देश कायल हो गया था.
यह भी पढ़ें-