वायुसेना ने लॉन्च किया 'IAF: ए कट एबव' गेम, एयर स्ट्राइक तक को दे सकते हैं अंजाम
भारतीय वायुसेना के गेम का नाम 'आईएएफ: ए कट एबव' है. इस गेम में 10 मिशन हैं और इसमें उन ऑपरेशन्स को शामिल किया गया है जिन्हें खुद भारतीय वायुसेना ने अंजाम दिया है.
![वायुसेना ने लॉन्च किया 'IAF: ए कट एबव' गेम, एयर स्ट्राइक तक को दे सकते हैं अंजाम Air Force Chief BS Dhanoa launched IAFs 3D Mobile gaming application Indian Air Force A Cut Above वायुसेना ने लॉन्च किया 'IAF: ए कट एबव' गेम, एयर स्ट्राइक तक को दे सकते हैं अंजाम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/31211900/Air-Force-Game.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने आज मोबाइल वीडियो गेम लॉन्च किया है. 'आईएएफ: ए कट एबव' नाम के इस गेम में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक और दुश्मन की सीमा में घुसकर दुश्मन के विमान मार गिराना है. वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गेम iOS और एंड्रॉयड दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम में खेला जा सकता है. अधिकारी ने कहा कि गेम में कुल 10 मिशन हैं, और प्रत्येक मिशन में तीन सब-मिशन हैं.
वायुसेना के इस गेम का मकसद बच्चों को वायुसेना में पायलट बनने के लिए आकर्षित करना है. 'इंडियन एयर फोर्स: ए कट एबव' में वायुसेना के ऑपरेशन्स के अलावा भारतीय वायुसेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सुखोई, मिग-29 और तेजस को भी शामिल किया गया है.
वायुसेना के मुताबिक, इस गेम में उन मिशन और ऑपरेशन्स को शामिल किया गया है जिन्हें खुद भारतीय वायुसेना ने अंजाम दिया है ताकि खेलने वाले को लगे कि वो खुद उसमें शामिल है. अभी इस थ्री-डी गेम को एक ही खिलाड़ी खेल सकता है, लेकिन अक्टूबर में वायुसेना दिवस के मौके पर इस मल्टी-प्लेयर गेम बना दिया जाएगा. जैसाकि अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल गेम,पबजी होता है.
#MobileGame : Chairman Chiefs of Staff Committee & the Chief of the Air Staff Air Chief Marshal BS Dhanoa launched IAF’s latest 3D Mobile gaming application ‘Indian Air Force: A Cut Above’ on Air Combat at National Bal Bhawan, New Delhi, today.@SpokespersonMoD @PIB_India pic.twitter.com/9JlsGFxybv
— Indian Air Force (@IAF_MCC) July 31, 2019
आपको बता दें कि पांच साल पहले भी भारतीय वायुसेना ने अपना एक मोबाइल गेम लांच किया था, जिसका नाम 'गार्डियन ऑफ द स्काई' था. आज 'आईएएफ: ए कट एबव' गेम को लॉन्च करने के दौरान भारतीय वायुसेना ने दिल्ली के राष्ट्रीय बाल भवन में अपना एक 'फैसिलिटी कम पब्लिसिटी पैविलयन' भी शुरू किया. इस मौके पर मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)