डिफेंस प्रोग्राम में बोले एयरफोर्स चीफ- टेक्नोलॉजी दोधारी तलवार, इससे पैदा हुईं नई चुनौतियां
वायु सेना चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने कहा कि मॉडर्न एविएशन में टेक्नोलॉजी के तेजी से प्रसार ने नई चुनौतियों को जन्म दिया है.
![डिफेंस प्रोग्राम में बोले एयरफोर्स चीफ- टेक्नोलॉजी दोधारी तलवार, इससे पैदा हुईं नई चुनौतियां Air Force Chief said in Defense Program - Technology double-edged sword, new challenges have arisen from it डिफेंस प्रोग्राम में बोले एयरफोर्स चीफ- टेक्नोलॉजी दोधारी तलवार, इससे पैदा हुईं नई चुनौतियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/15/0dd051d70d89a2867c6fdd5a3f095b3d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IAF प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने अंतर्राष्ट्रीय एयरोस्पेस सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि IAF ने अपने कामकाज में एक उड़ान सुरक्षा-केंद्रित दृष्टिकोण (Safety-Centric Approach) को अपनाया है और हमारी संगठन संस्कृति इसके मूल्यों में है और इस फ्लाइट सेफ्टी कलचर को बढ़ावा देती है.
उन्होंने कहा कि हमने आने वाली पीढ़ी के विमान और उपकरणों को हाई टेकनोलॉजी के साथ मिला दिया है. हालांकि हम पुराने उपकरणों को भी संचालित कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि आज के जमाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि एक अच्छा सुरक्षा रिकार्ड बनाए रखते हुए पुरानी और नई टेक्नोलॉजी को मूल रूप से सम्मिश्रित करने पर ध्यान दें.
Since its inception, the IAF has adopted a flight safety-centric approach in its working & our org culture is draped in its values & promotes this flight safety culture. Today, all facets of IAF's functioning have connections & connotations to the flight safety ambit: IAF chief pic.twitter.com/T0NTf4NUQH
— ANI (@ANI) March 15, 2022
टेक्नोलॉजी ने नई चुनौतियों को जन्म दिया
वायु सेना चीफ ने कहा कि मॉडर्न एविएशन में टेक्नोलॉजी के तेजी से प्रसार ने नई चुनौतियों को जन्म दिया है. सबसे बड़ी चुनौती मानव मस्तिष्क को इन नई तकनीकों के लिए तेजी से और व्यापक रूप से अनुकूलित करने के लिए तैयार करना है, ताकी हम इस टेक्नोलॉजी को आराम से समझ सकें औऱ ऑपरेट भी कर सकें.
The rapid infusion of technology in modern aviation has thrown up new challenges. The foremost challenge is to prepare a human mind to rapidly and comprehensively adapt to these new technologies. This will call for a paradigm change in how we train and how we operate: IAF chief pic.twitter.com/Kr1mp9XiY2
— ANI (@ANI) March 15, 2022
टेक्नोलॉजी एक दोधारी हथियार
उन्होंने कहा कि 'ऑटोमेटिक उड़ानों की शुरूआत ने हमें ये भी सिखाया है कि टेक्नोलॉजी एक दोधारी हथियार हो सकती है. यह इंसान के कामों को कम करने में मदद करती है तो वहीं यह अधिक त्रुटियों को उत्पन्न करने में संभावित रूप से सक्षम हो सकता है. बोइंग 737 मैक्स की हालिया दुर्घटनाओं ने इस बात को काफी हद तक साबित कर दिया है.'
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)