तीन बैचमेट्स के हाथों में देश की सेनाओं की कमान, NDA के इस कोर्स के साथी हैं आर्मी, नेवी और एयरफोर्स चीफ
General Manoj Pande: आर्मी चीफ मनोज पांडे, वायुसेना चीफ विवेक राम चौधरी और नेवी चीफ आर हरि कुमार 61 एनडीए कोर्स में एक साथ थे.
जनरल मनोज पांडे ने भारतीय थलसेना की कमान संभाल ली है. रविवार को उन्होंने नेशनल वॉर मेमोरियल पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्हें साउथ ब्लॉक परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान वायुसेना और नेवी चीफ भी मौजूद थे. दिलचस्प बात ये है कि अब भारत की वायुसेना, थलसेना और जलसेना की कमान एक ही बैच के तीन अफसरों के पास है. आर्मी चीफ मनोज पांडे, वायुसेना चीफ विवेक राम चौधरी और नेवी चीफ आर हरि कुमार 61 एनडीए कोर्स में एक साथ थे. इससे पहले जनरल (रिटायर्ड) मनोज मुकुंद नरवणे, एयरफोर्स चीफ (रिटायर्ड) राकेश कुमार सिंह भदौरिया और एडमिरल (रिटायर्ड) करमबीर सिंह भी बैचमेट्स थे, जिन्होंने एक साथ तीनों सेनाओं की जिम्मेदारी संभाली थी.
Air Force Chief Air Chief Marshal VR Chaudhari and Navy Chief Admiral R Hari Kumar at the Guard of Honour for General Manoj Pande on his taking over as the 29th Chief of Army Staff. All three Chiefs are now from the 61st NDA course. pic.twitter.com/QwEIN0IloL
— ANI (@ANI) May 1, 2022
बागडोर संभालने के बाद क्या बोले आर्मी चीफ
जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के रिटायर होने के बाद थलसेना की कमान संभालने वाले जनरल मनोज पांडे ने रविवार को कहा कि आर्मी सारी चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है. इंडियन आर्मी का गौरवशाली इतिहास रहा है. थल सेना का देश निर्माण में बड़ा योगदान रहा है. विश्व की भू-राजनीतिक तस्वीर तेजी से बदल रही है. तीनों सेनाएं मिलकर काम करेंगी. आज की परिस्थिति के लिए हमें किसी भी ऑपरेशन के लिए तैयार रहना होगा.
आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने कहा, सेना ने देश की सुरक्षा और अखंडता को बनाए रखने के लिए बहुत काम किया है.हमारी प्राथमिकता ऑपरेशनल तैयारियों पर रहेगी और आत्मनिर्भर भारत के तहत नई तकनीक पर ज़ोर रहेगा. आपस में फोर्सेज के बीच संबध बेहतर हों, इसकी कोशिश रहेगी.
यह भी पढ़ें.
Money Laundering Case: चीन की स्मार्ट फोन कंपनी पर ED का शिकंजा, खाते में जमा 5551 करोड़ रुपये जब्त