जनरल मनोज पांडे ने भारतीय थलसेना की कमान संभाल ली है. रविवार को उन्होंने नेशनल वॉर मेमोरियल पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्हें साउथ ब्लॉक परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान वायुसेना और नेवी चीफ भी मौजूद थे. दिलचस्प बात ये है कि अब भारत की वायुसेना, थलसेना और जलसेना की कमान एक ही बैच के तीन अफसरों के पास है. आर्मी चीफ मनोज पांडे, वायुसेना चीफ विवेक राम चौधरी और नेवी चीफ आर हरि कुमार 61 एनडीए कोर्स में एक साथ थे. इससे पहले जनरल (रिटायर्ड) मनोज मुकुंद नरवणे, एयरफोर्स चीफ (रिटायर्ड) राकेश कुमार सिंह भदौरिया और एडमिरल (रिटायर्ड) करमबीर सिंह भी बैचमेट्स थे, जिन्होंने एक साथ तीनों सेनाओं की जिम्मेदारी संभाली थी.
बागडोर संभालने के बाद क्या बोले आर्मी चीफ
जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के रिटायर होने के बाद थलसेना की कमान संभालने वाले जनरल मनोज पांडे ने रविवार को कहा कि आर्मी सारी चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है. इंडियन आर्मी का गौरवशाली इतिहास रहा है. थल सेना का देश निर्माण में बड़ा योगदान रहा है. विश्व की भू-राजनीतिक तस्वीर तेजी से बदल रही है. तीनों सेनाएं मिलकर काम करेंगी. आज की परिस्थिति के लिए हमें किसी भी ऑपरेशन के लिए तैयार रहना होगा.
आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने कहा, सेना ने देश की सुरक्षा और अखंडता को बनाए रखने के लिए बहुत काम किया है.हमारी प्राथमिकता ऑपरेशनल तैयारियों पर रहेगी और आत्मनिर्भर भारत के तहत नई तकनीक पर ज़ोर रहेगा. आपस में फोर्सेज के बीच संबध बेहतर हों, इसकी कोशिश रहेगी.
यह भी पढ़ें.
Money Laundering Case: चीन की स्मार्ट फोन कंपनी पर ED का शिकंजा, खाते में जमा 5551 करोड़ रुपये जब्त