अखिलेश राज में बने आगरा एक्सप्रेसवे पर कल उड़ान भरेंगे एयरफोर्स के लड़ाकू विमान
21 नवंबर 2016 को अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव ने इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था. इस मौके पर भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने सड़क छूते हुए उड़ान भरी थी. करीब साल भर बाद एक बार फिर सत्रह लड़ाकू जहाज एक्सप्रेसवे पर करतब दिखाएंगे.
लखनऊ: अखिलेश यादव के राज में बने आगरा एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को इंडियन एयर फ़ोर्स के सत्रह लड़ाकू विमान दौड़ लगाएंगे. मिराज, सुखोई, जगुआर और गरुड़ विमान एक-एक कर अपनी ताकत दिखाएंगे. इसके लिए एक्सप्रेसवे को कल दोपहर दो बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है.
21 नवंबर 2016 को अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव ने इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था. इस मौके पर भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने सड़क छूते हुए उड़ान भरी थी. करीब साल भर बाद एक बार फिर सत्रह लड़ाकू जहाज एक्सप्रेसवे पर करतब दिखाएंगे.
मंगलवार सवेरे दस बजे सबसे पहले गरुड़ विमान कमांडो के साथ हवाई पट्टी पर उतरेगा फिर बारी-बारी से जगुआर, मिराज और सुखोई जैसे लड़ाकू जहाज एक्सप्रेसवे को छूते हुए उड़ान भरेंगे. करीब तीन किलोमीटर की हवाई पट्टी एक्सप्रेसवे पर बनी हुई है. इमरजेंसी के दौरान इसका इस्तेमाल लैंडिंग और टेक ऑफ के लिए किया जा सकता है. हालांकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इस मौके पर मौजूद नहीं रहेंगे.
बीजेपी ने यूपी चुनाव के दौरान लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे की जांच की मांग की थी. सरकार बनने पर सड़क पर गड्ढे खोद कर कई जगहों से नमूने लिए गए. जांच हुई तो क्वालिटी में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं मिली. इसीलिए तो अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा, "मेरी सरकार होती तो सबसे आगे बैठ कर एयर शो देखता."