शिमला: हिमाचल प्रदेश के वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य के हमीरपुर, चंबा और कांगड़ा जिले में आग बुझाने के लिए वायुसेना के हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि अब तक जंगल में आग लगने के 1544 मामले आए हैं और अनुमानित तौर पर 1.16 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है.
वन मंत्री ने बताया कि पिछले 48 घंटे में सोलन जिले में बड्डी, चंबा जिले के भटियाट और शिमला जिले के ठियोग में भीषण आग लग गई. उन्होंने कहा कि राज्य के बड़े हिस्से में आग लग गयी और इस वजह से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. आग बुझाने के अभियान में छह लोग घायल हो गए.
वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा, "वायु सेना सबसे ज्यादा प्रभावित हमीरपुर, चंबा और कांगड़ा जिले में जंगल की आग को बुझाने के लिए हेलिकॉप्टर मुहैया कराने पर राजी हो गई है."
यह भी पढ़ें-
वायरल सच: 51 डिग्री सेल्सियस में रेत पर पापड़ सेंका गया?
हरियाणा: करनाल की मस्जिद में तोड़फोड़, नमाज पढ़ रहे लोगों के साथ मारपीट का आरोप
फड़णवीस ने भंडारा-गोंदिया उपचुनाव में हार का ठीकरा खराब ईवीएम और सूखे पर फोड़ा