नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान शुक्रवार की सुबह तकनीकी खराबी के कारण पंजाब में जालंधर के करीब में क्रैश हो गया. दुर्घटना में पायलट सुरक्षित है, लेकिन वायुसेना ने दुर्घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं.


शुक्रवार सुबह 10.45 मिनट पर वायुसेना का मिग-29 फाइटर जेट आदमपुर एयरबेस से एक ट्रैनिंग मिशन पर था. उसी दौरान तकनीकी खराब आने के कारण मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान एक खाली मैदान में गिरा और धूं धूं कर जल उठा. लेकिन दुर्घटना से पहले पायलट, पैराशूट के जरिए इजेक्ट कर गया. जमीन पर आने के बाद स्थानीय लोगों ने पायलट की मदद की. हालांकि, पायलट को कोई ज्यादा चोट नहीं आई, लेकिन स्थानीय लोगों ने उनको होश में लाने में मदद की. यहां तक की पायलट को धूप से बचाने के लिए स्थानीय युवकों ने कपड़े से उन पर शेड बना दिया.


वायुसेना के प्रवक्ता ने बाद में बयान जारी कर बताया कि तकनीकी खराबी आने के कारण पायलट एयरक्राफ्ट को कंट्रोल नहीं कर पाए और वे विमान से ‘इजेक्ट’ (पैराशूट के जरिए बाहर निकल गए). थोड़ी देर बाद वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर घटनास्थल पर पहुंचा और उन्हें वापस बेस ले आया. प्रवक्ता के मुताबिक, घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं.


पिछले 24 घंटे में वायुसेना का ये दूसरा बड़ा क्रैश है. गुरूवार को उत्तरी सिक्किम में भी वायुसेना का एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर फोर्स लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हेलीकॉप्टर में सवार सभी क्रू और सैनिक सुरक्षित थे.


आपको बता दें कि आदमपुर भारतीय वायुसेना का फ्रंट लाइन एयर बेस है, जहां पर मिग-29 लड़ाकू विमानों की दो स्कॉवड्रन तैनात रहती हैं. एक स्कॉवड्रन ‘ट्राईडेंट’ के नाम से जानी जाती हैं और दूसरी ‘ब्लैक-आर्चर’ के नाम से. वायुसेना ने 80 के दशक के मध्य में रशिया से मिग-29 फाइटर जेट खरीदे थे. ये वही वक्त था जब पाकिस्तान ने अमेरिका से एफ-16 फाइटर जेट खऱीदे थे. भारत ने एफ-16 को काउंटर करने के लिए ही रूस से मिग-29 जेट खरीदे थे. हाल ही में भारतीय वायुसेना ने मिग-29 विमानों को अपग्रेड किया था. शुक्रवार को जो मिग-29 फाइटर जेट क्रैश हुआ वो भी अपग्रेडेड था.


पिछले साल यानी 2019 में संसद में रक्षा मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले पांच सालों में वायुसेन के 26 फाइटर जेट क्रैश हुए हैं, यानी एक पूरी स्कॉवड्रन से भी ज्यादा—एक स्कॉवड्रन में अमूमन 18-20 फाइटर जेट होते हैं. अगर इनमें हेलीकॉप्टर क्रैश की घटनाओं को भी जोड़ लिया जाए तो ये आंकड़ा 37 पहुंच जाएगा.


Lockdown का क्या हो exit plan? जयंत सिन्हा और अभिषेक मनु सिंघवी में बड़ी बहस e-Shikhar Sammelan




ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन से कटकर मजदूरों की मौत, पढ़ें अब तक के सारे अपडेट्स 

Coronavirus: भारत में फेविपिराविर दवा के ट्रायल के लिए मिली मंजूरी, CSIR ने मांगी थी इजाजत