Agni Path Scheme: अग्निपथ योजना पर बोली वायुसेना, एक बेहतर नागरिक बनकर उभरेंगे युवा
Air Force on Agni Path Scheme: वायुसेना ने अग्निपथ स्कीम के फायदे के बारे में बात करते हुए बताया कि जो युवा इस योजना के तहत सेना में भर्ती होंगे वो एक बेहतर इंसान बनकर निकलेंगे.
![Agni Path Scheme: अग्निपथ योजना पर बोली वायुसेना, एक बेहतर नागरिक बनकर उभरेंगे युवा Air force on agni path scheme says youth will become smart citizen ann Agni Path Scheme: अग्निपथ योजना पर बोली वायुसेना, एक बेहतर नागरिक बनकर उभरेंगे युवा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/14/25af472a83c9e8a1d628e8700d2e0e7e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Smart Citizen Of India: केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा हाल ही में लागू की गई अग्निपथ योजना (Agni Path Scheme) पर बोलते हुए वायुसेना (Air Force) ने कहा है कि इस योजना का असर जम्मू कश्मीर (Jammu kashmir) के धार्मिक कट्टरपंथ की तरफ जा रहे लोगों पर पड़ेगा या नहीं यह कहना अभी मुश्किल है. वायुसेना ने दावा किया है कि इस योजना से जुड़े युवाओं (Youth) में भारतीय सेना (Indian Army) के तीनों अंगों का लोकाचार आएगा और वह बेहतर नागरिक (Citizen) बनकर उभरेंगे.
एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एओसी-इन-सी एयर मार्शल (Air Marshal) श्रीकुमार प्रभाकरन (Srikumar Prabhakaran) ने दावा किया है कि केंद्र द्वारा हाल ही में लागू की गई अग्निपथ योजना से जम्मू कश्मीर के युवा धार्मिक कट्टरता से बच पाएंगे या नहीं इसपर फिलहाल टिप्पणी करना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि जब तक यह योजना लागू नहीं होती तब तक यह कह पाना मुश्किल है. उन्हें इतना जरूर लगता है कि जो युवा धार्मिक कट्टरपंथ की तरफ गया है वह अगर इस योजना में आता है तो जब वह 4 साल बाद एक अलग इंसान होगा.
इस योजना से युवा बनेंगे बेहतर नागरिक
सेना ने दावा किया है कि अग्निपथ योजना में युवाओं को जो ट्रेनिंग दी जाएगी उसमें भारतीय सेना के तीनों अंगों का शिष्टाचार सीख पाएंगे. वह 4 साल फौज में रहने के बाद एक बेहतर नागरिक के तौर पर उभर कर आएगा. उन्होंने कहा कि सेना को उन लोगों की जरूरत है जो वर्तमान समय में लगातार बदलती तकनीक के साथ अपने आप को बदलें. आज के युवाओं में बदलती तकनीक के साथ अपने आप को बदलने का ट्रेंड काफी ज्यादा है.
सबसे उत्तम लोग बनेंगे सेना का हिस्सा
अग्निपथ योजना (Agni path Scheme) के फायदे बताते हुए एयर मार्शल श्री कुमार प्रभाकर (Sri Kumar Prabhakar) ने कहा कि 4 साल सेना में काम करने के बाद जो युवा (Youth) बाहर जाएंगे तो वह आधुनिक तकनीक (Latest Technology) से वाकिफ हो गए होंगे और उन्हें भविष्य में और आयाम मिलेंगे. 4 साल के बाद युवाओं को वालंटियर (Walantiar) करना होगा. अग्निवीर योजना (Agni Veer) के तहत जो लोग फौज (Army) में आगे काम करना चाहते हैं उन्हें अपने आप को वालंटियर करना होगा जिस 25% लोगों को फौज में रखा जाएगा वह उन सब में से उत्तम होंगे.
ये भी पढ़ें: Uttrakhand News: अग्निवीरों को लेकर सीएम धामी का बड़ा एलान, पुलिस भर्ती में दी जाएगी प्राथमिकता
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)