Cheetah: 12 चीतों को लेकर एयरफोर्स का विमान दक्षिण अफ्रीका से रवाना, कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा जाएगा
Cheetahs In India: ये चीते मध्य प्रदेश में ग्वालियर वायु सेना अड्डे पर शनिवार को सुबह 10 बजे पहुंचेगे और इसके बाद उन्हें वायुसेना के हेलीकॉप्टर से ले जाया जाएगा.
South Africa Cheetahs: दक्षिण अफ्रीका से आने वाले 12 चीतों ने भारत की यात्रा शुरू कर दी है. केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupender Yadav) ने शुक्रवार (17 फरवरी) को ट्वीट कर ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान कल 12 चीतों को भारत पहुंचा देगा. भूपेंद्र यादव ने शनिवार को बताया था कि 12 चीतों को कूनो नेशनल पार्क (केएनपी) में उनके बाड़ों में छोड़ेंगे.
इन 12 चीतों में सात नर और पांच मादा हैं और कूनो आने वाले चीतों का यह दूसरा जत्था है. इससे पहले नामीबिया से आठ चीतों के पहले जत्थे को पिछले साल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 72वें जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क के बाड़ों में छोड़ा था.
कूनो नेशनल पार्क में हैं 8 चीते
अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में कुनो में ये आठ चीते तीन से चार दिन में शिकार कर रहे हैं और उनका स्वास्थ्य ठीक है. उन्होंने कहा कि एक मादा चीते का स्वास्थ्य ठीक नहीं था क्योंकि उसका क्रिएटिनिन का स्तर बढ़ गया था, लेकिन उपचार के बाद अब उसकी स्थिति ठीक है. सीरम में क्रिएटिनिन के स्तर से किडनी के कामकाज और स्वास्थ्य की स्थिति का पता लगाने में मदद मिलती है.
The 12 cheetahs arriving from South Africa, under the visionary leadership of PM Shri @narendramodi ji to restore our ecological balance, have begun their journey to India.
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) February 17, 2023
Indian Air Force's C-17 Globemaster aircraft will get them home tomorrow.
Get ready to welcome them. pic.twitter.com/MRlDejQQlo
दुनिया के ज्यादातर चीते हैं अफ्रीका में
भारत और दक्षिण अफ्रीका ने बीते साल जनवरी में अफ्रीकी देश से चीतों को लाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था और उन्हें कुनो में फिर से बसाया था. दुनिया के अधिकांश 7,000 चीते दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और बोत्सवाना में रहते हैं. नामीबिया में चीतों की सबसे अधिक आबादी है. चीता (Cheetah) एकमात्र ऐसा मांसाहारी जीव है जो मुख्यत: अत्यधिक शिकार और आवासन की कमी के कारण भारत से पूरी तरह से विलुप्त हो गया है. भारत में आखिरी चीता 1948 में छत्तीसगढ़ के कोरैया जिले के साल वन में मृत पाया गया था.
ये भी पढ़ें-
बीजेपी नेता के विरोध के बीच इतिहास की नजर से समझिए टीपू सुल्तान की 'विवादित विरासत'