वायु सेना के चीता हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने के तुरंत बाद जम्मू के नत्था टॉप पर उतारा गया
भारतीय वायु सेना के चीता हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर के नत्था टॉप पर उतारा गया. आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि सेना के हेलीकॉप्टर में सवार दो यात्री और दो ड्राइवर सुरक्षित हैं.
नई दिल्ली: अपनी नियमित उड़ान पर निकले भारतीय वायु सेना के चीता हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर के नत्था टॉप पर उतारा गया. आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि सेना के हेलीकॉप्टर में सवार दो यात्री और दो ड्राइवर सुरक्षित हैं.
Cheetah helicopter of the Indian Air Force (IAF) carrying two passengers and two aircrews crashlanded during a routine sortie from Jammu to Natha Top at 9:50 am today. All aircrew and passengers safe. A Court of Inquiry has been ordered to ascertain the cause of the accident.
— ANI (@ANI) May 23, 2018
सूत्रों ने बताया कि हेलीकॉप्टर अपनी नियमित उड़ान पर जम्मू से निकला था और सुबह करीब नौ बजकर 50 मिनट पर इसे नत्था टॉप हेलीपैड पर उतारा गया. घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं.
ये पहली बार नहीं हुआ है. पिछले दो महीने में ये दूसरा मौका है जब अचानक हेलीकॉपटर को उतारना पड़ा है. तीन अप्रैल को एयरफोर्स का कार्गो हेलीकॉप्टर उतारते वक्त क्रैश हो गया था. केदारनाथ धाम के पुर्ननिर्माण में लगा वायुसेना का एमआई 17 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. हादसे के बाद दोनों पायलट बाल-बाल बचे थे. हेलीकॉप्टर तार में फंस कर क्रैश हुआ था. हलीकॉप्टर में 16 लोग सवार थे.