नई दिल्ली: अपनी नियमित उड़ान पर निकले भारतीय वायु सेना के चीता हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर के नत्था टॉप पर उतारा गया. आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि सेना के हेलीकॉप्टर में सवार दो यात्री और दो ड्राइवर सुरक्षित हैं.
सूत्रों ने बताया कि हेलीकॉप्टर अपनी नियमित उड़ान पर जम्मू से निकला था और सुबह करीब नौ बजकर 50 मिनट पर इसे नत्था टॉप हेलीपैड पर उतारा गया. घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं.
ये पहली बार नहीं हुआ है. पिछले दो महीने में ये दूसरा मौका है जब अचानक हेलीकॉपटर को उतारना पड़ा है. तीन अप्रैल को एयरफोर्स का कार्गो हेलीकॉप्टर उतारते वक्त क्रैश हो गया था. केदारनाथ धाम के पुर्ननिर्माण में लगा वायुसेना का एमआई 17 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. हादसे के बाद दोनों पायलट बाल-बाल बचे थे. हेलीकॉप्टर तार में फंस कर क्रैश हुआ था. हलीकॉप्टर में 16 लोग सवार थे.