Air Gun Training Controversy: कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ताओं को एयर गन की ट्रेनिंग देने पर छिड़ा सियासी विवाद, दर्ज हुई FIR
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मीडिया बातचीत में कहा कि प्रदेश में ऐसी किसी भी एक्टिविटिज को बिल्कुल इजाजत नहीं दी जाएगी. हम किसी भी ऐसी गतिविधि को इजाजत नहीं देंगे जो कानून के खिलाफ हो.
Air Gun Training Controversy: कर्नाटक में स्थित एक शिक्षण संस्थान में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा फायरिंग की ट्रेनिंग लेने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला गरमा गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों के खिलाफ डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने इस मामले को लेकर बीजेपी विधायकों, शिक्षण संस्थान समेत कई लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
इस मामले के तूल पकड़ता देख कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, कर्नाटक के कोडागू जिले के पोन्नमपेट के साई शंकर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में एयर गन का इस्तेमाल वार्षिक कैम्प में किया गया था. इस कैम्प का आयोजन प्रतिभागियों को आत्मरक्षा की ट्रैनिंग देने के लिए किया गया था.
Air guns were used in an annual camp in a private school. The camp was conducted for self-defense. Police themselves give training using such guns. If it's illegal we will take proper action: Karnataka Home Min Araga Jnanendra on alleged arms training in Kodagu pic.twitter.com/DvXTUsBj4N
— ANI (@ANI) May 17, 2022
इस मामले को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मीडिया बातचीत में कहा कि प्रदेश में ऐसी किसी भी एक्टिविटिज को बिल्कुल इजाजत नहीं दी जाएगी. हम किसी भी ऐसी गतिविधि को इजाजत नहीं देंगे जो कानून के खिलाफ हो.
We will not allow any activity that is against the law: Karnataka CM Basavaraj Bommai on alleged arms training in Kodagu pic.twitter.com/pxycqAyyvx
— ANI (@ANI) May 17, 2022
क्या है पूरा मामला
आरोप है कि कर्नाटक के कोडागू जिले के पोन्नमपेट स्थित साई शंकर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में बीते पांच से 11 मई तक बजरंग दल का एक खास शिविर शौर्य प्रशिक्षण के तहत आयोजित किया गया था. जिसमें सैकड़ों बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. जहां उन्हें हथियार चलाने की ट्रैनिंग भी दी गई. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस तस्वीरों के वायरल होने के बाद से ही हंगामा मचा हुआ है. कांग्रेस नेताओं ने बजरंग दल पर धर्म के नाम पर युवाओं को हिंसा फैलाने की ट्रैनिंग देकर उनका जीवन बर्बाद करने का आरोप लगाया है. साथ ही कांग्रेस समेत अन्य दलों ने भी इस प्रकार के प्रशिक्षण शिवरों के आयोजन पर रोक लगाने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः-