Air Gun Training Controversy: कर्नाटक में स्थित एक शिक्षण संस्थान में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा फायरिंग की ट्रेनिंग लेने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला गरमा गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों के खिलाफ डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने इस मामले को लेकर बीजेपी विधायकों, शिक्षण संस्थान समेत कई लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
इस मामले के तूल पकड़ता देख कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, कर्नाटक के कोडागू जिले के पोन्नमपेट के साई शंकर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में एयर गन का इस्तेमाल वार्षिक कैम्प में किया गया था. इस कैम्प का आयोजन प्रतिभागियों को आत्मरक्षा की ट्रैनिंग देने के लिए किया गया था.
इस मामले को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मीडिया बातचीत में कहा कि प्रदेश में ऐसी किसी भी एक्टिविटिज को बिल्कुल इजाजत नहीं दी जाएगी. हम किसी भी ऐसी गतिविधि को इजाजत नहीं देंगे जो कानून के खिलाफ हो.
क्या है पूरा मामला
आरोप है कि कर्नाटक के कोडागू जिले के पोन्नमपेट स्थित साई शंकर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में बीते पांच से 11 मई तक बजरंग दल का एक खास शिविर शौर्य प्रशिक्षण के तहत आयोजित किया गया था. जिसमें सैकड़ों बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. जहां उन्हें हथियार चलाने की ट्रैनिंग भी दी गई. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस तस्वीरों के वायरल होने के बाद से ही हंगामा मचा हुआ है. कांग्रेस नेताओं ने बजरंग दल पर धर्म के नाम पर युवाओं को हिंसा फैलाने की ट्रैनिंग देकर उनका जीवन बर्बाद करने का आरोप लगाया है. साथ ही कांग्रेस समेत अन्य दलों ने भी इस प्रकार के प्रशिक्षण शिवरों के आयोजन पर रोक लगाने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः-