पुणे एयरपोर्ट से एयर इंडिया का विमान भर रहा था उड़ान तभी रनवे पर पहुंची जीप, फिर क्या हुआ?
पुणे एयर पोर्ट से एयर इंडिया का विमान उड़ान भर रहा था तभी अचानक एक व्यक्ति जीप लेकर रनवे पर आ गया.
पुणे: पुणे एयरपोर्ट पर आज तड़के एक बड़ा हादसा टल गया. एयर इंडिया का एक विमान उड़ान भर रहा था तभी अचानक एक व्यक्ति जीप लेकर रनवे पर आ गया. जिसके फौरन बाद पायलट ने तय जगह से पहले विमान को उठाने (टेकऑफ) का फैसला किया. इस दौरान विमान का नीचे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. डीजीसीए के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि जब एअर इंडिया का ए 321 विमान शनिवार सुबह पुणे हवाई अड्डा से उड़ान भर रहा था तब यह घटना घटी. हालांकि इस घटना के बावजूद विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरा. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारी ने कहा, ‘‘उड़ान भरने के दौरान विमान के चालक दल के सदस्य ने रनवे पर एक जीप और एक व्यक्ति को देखा, तो उसने टक्कर से बचाने के लिए विमान को जल्दी मोड़ दिया. विमान सुरक्षित रूप से दिल्ली में उतर गया.’’
उन्होंने कहा कि एयर इंडिया को कॉकपिट व्वास रिकॉर्डर को उसके विश्लेषण के लिए हटाकर रख लेने को कहा गया है. डीजीसीए के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच के लिए विमान को तत्काल सेवा से हटा लिया गया है. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है.