नई दिल्ली: दुनिया भर में कोरोना वायरस का कोहराम मचा हुआ है. अमेरिका, ब्रिटेन और इटली समेत तमाम बड़े देशों की कमर कोरोना वायरस ने तोड़ दी है. ऐसे में दुनिया भर के अलग-अलग देशों में लॉकडाउन चल रहा है. भारत में भी लॉकडाउन चल रहा है. इस दौरान यहां अलग-अलग देशों के नागरिक फंसे हैं. इनकी घर वापसी के लिए एयर इंडिया वायु-मित्र बनकर आगे आया है. चार देशों के आग्रह के बाद इनके नागरिकों को 18 फ्लाइट्स के ज़रिए उनके देश भेजा जाएगा.
इन चार देशों में जाएगी एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट
जर्मनी, कनाडा, फ़्रांस और आयरलैंड के नागरिकों को उनके देश छोड़ने के लिए एयर इंडिया के 18 हवाई जहाज़ जा रहे हैं. इन चार देशों के दिल्ली स्थित दूतावासों ने सरकार और एयर इंडिया से विशेष आग्रह किया था. इन दूतावासों ने अपने नागरिकों की मेडिकल इमरजेंसी का हवाला दिया था जिसे भारत सरकार ने मान लिया. ग़ौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस के कारण सारी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं. चार देशों में जाने वाली यह फ्लाइट्स विशेष फ्लाइट्स होंगी.
लौटते समय ख़ाली आएंगी सारी फ्लाइट
लौटते समय ये सभी हवाई जहाज़ ख़ाली आएँगे. तकनीकी दिक़्क़तों के कारण इन देशों में फँसे भारतीय यात्रियों को लॉक डाउन के बाद ही भारत लाया जा सकेगा. चार देशों के यात्रियों को उनके देशों तक छोड़ने जा रही एयर इंडिया की उड़ानों के आने व जाने का कुल खर्च संबंधित देश वहन करेंगे. इस लिहाज़ से एयर इंडिया की ये सभी 18 उड़ाने कॉमर्शियल उड़ानों के अंतर्गत हैं. लॉक डाउन के दौरान एयर इंडिया सरकार के लिए फ़्री कार्गो सेवा दे रही है. इसके लिए एयर इंडिया सिर्फ़ ऑपरेशनल कॉस्ट ही सरकार से ले रही है. यानी न्यूनतम कॉस्ट पर काम कर रही हैं.
यहां पढ़ें
Coronavirus: इंसानियत की मिसाल बना दिल्ली का परिवार, रोज 2 हजार लोगों को खिला रहा खाना
केजरीवाल बोले- निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने वाले दो लोगों की COVID-19 से मौत