Gold Smuggling: हाथों में सोना लपेटकर इस तरह एयरपोर्ट से निकलने की फिराक में था केबिन क्रू, लेकिन तभी हुआ ये...
Cabin Crew Gold Smuggling: केबिन क्रू हाथों में सोना लपेटकर शर्ट की बाजू से ढककर ग्रीन चैनल से गुजरने की कोशिश कर रहा था. आरोपी से पूछताछ जारी है.
![Gold Smuggling: हाथों में सोना लपेटकर इस तरह एयरपोर्ट से निकलने की फिराक में था केबिन क्रू, लेकिन तभी हुआ ये... Air India cabin crew shafi arrested for smuggling gold in kochi Gold Smuggling: हाथों में सोना लपेटकर इस तरह एयरपोर्ट से निकलने की फिराक में था केबिन क्रू, लेकिन तभी हुआ ये...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/09/bbe5bf56724d14fe2542c250806f339f1678335265812539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Air India Cabin Crew Arrested: कस्टम अधिकारियों ने बुधवार (8 मार्च) को कोच्चि एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के एक केबिन क्रू मेंबर को गिरफ्तार किया. वायनाड के मूल निवासी शफी पर सोने की तस्करी करने का आरोप है. इसके पास से 1,487 ग्राम सोना बरामद किया गया. कस्टम की टीम को सूचना मिली थी कि एयर इंडिया की बहरीन-कोझिकोड-कोच्चि की फ्लाइट में एक केबिन क्रू सोना ला रहा है.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह हाथों में सोना लपेटकर शर्ट की बाजू से ढककर ग्रीन चैनल से बाहर निकलने का प्लान कर रहा था. चेन्नई सीमा शुल्क ने कहा कि इससे पहले सिंगापुर से आए दो यात्रियों को बुधवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर 3.32 करोड़ रुपये मूल्य का 6.8 किलोग्राम सोना ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों के मुताबिक यात्री एआई-347 और 6ई-52 से सिंगापुर से चेन्नई पहुंचे थे.
Kochi | Air India cabin crew Shafi, a native of Wayanad, was arrested at Kochi Airport for smuggling 1,487 gms of gold. The cabin crew was of Bahrain-Kozhikode-Kochi service. Further interrogation underway: Customs Preventive Commissionerate pic.twitter.com/1nxVzF2fA7
— ANI (@ANI) March 8, 2023
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के बैग से सोना बरामद
इससे पहले 7 मार्च को दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) पर तैनात कस्टम अधिकारियों ने सोना तस्करी (gold smuggling) के मामले में एक केन्या के नागरिक (kenya citizen) को पकड़ा था. अधिकारियों ने उसके पास से पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के बैग से सोने की सात ईंटें बरामद की थी. उनका वजन करीब सात किलो बताया जा रहा है. वहीं, पश्चमि बंगाल (West Bengal) में भी बीएसएफ ने 2.57 करोड़ के सोने के बिस्कुट बरामद किए थे.
बताया जा रहा है कि आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) से पकड़ा गया आरोपी मेडिकल प्रोफेशनल है. वह गंभीर रूप से बीमार चार महीने के बच्चे को मदद देने के नाम पर यात्रा कर रहा था और चिकित्सकीय मदद के नाम पर ही पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अपने साथ ले गया था.
ये भी पढ़ें:
तबाही से पहले मिलेगा खतरे का अपडेट, बड़े काम का है NISAR सैटेलाइट, 2024 में ISRO करेगा लॉन्च
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)