नई दिल्ली: एयर इंडिया की दिल्ली-लंदन उड़ान सोमवार को दोपहर दो बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई हवाई) एयरपोर्ट से रवाना होने वाली थी, लेकिन बिजनेस क्लास में चींटियों का झुंड मिलने के कारण इसमें तीन घंटे से भी अधिक की देरी हुई. बिज़नेस क्लास में भूटान के प्रिंस भी बैठे हुए थे. सूत्रों ने यह जानकारी दी.


उन्होंने बताया कि एआई-111 उड़ान दिल्ली हवाईअड्डे से पूर्व निर्धारित समय दोपहर दो बजे के बदले शाम में करीब पांच बजकर 20 मिनट पर रवाना हुई. सूत्रों के मुताबिक विमान के उड़ान भरने से ठीक पहले बिजनेस क्लास में चींटियां मिलीं.


उस विमान के स्थान पर दूसरे बोइंग 787-8 विमान को तैनात किया गया. हालांकि एयर इंडिया ने इस घटना पर बयान जारी कर कहा है कि तकनीकि समस्या के चलते विमान को बदलना पड़ा.  


जब एयर इंडिया की फ्लाइट में उड़ता दिखा चमगादड़


इसी तरह की एक घटना 27 मई को हुई थी जब अमेरिका में नेवार्क रवाना हुई एयर इंडिया की उड़ान को वापस दिल्ली हवाई अड्डे पर लौटना पड़ा था. उस समय चालक दल के सदस्यों ने उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान के अंदर एक चमगादड़ को उड़ते देखा था.


पायलटों ने हवाई यातायात नियंत्रक को इसकी जानकारी दी और विमान को वापस लौटाया गया. विमान के उतरने के बाद सभी लोगों को बाहर निकाला गया और अंदर में कीटनाशक का छिड़काव किया गया, जिससे चमगादड़ मारा गया.



PM Modi Meeting: अफगानिस्तान पर भारत 'ठहरो और इंतज़ार करो' की नीति पर कायम, हालात पर सरकार की पैनी नज़र


Jharkhand News: विधानसभा में नमाज़ के लिए कमरा देने पर बवाल, सीएम हेमंत सोरेन बोले- ऐसी मानसिकता राज्य के विकास में बाधा