Air India: विमान के केबिन से आई जलने की बू तो मचा हड़कंप, एयर इंडिया की फ्लाइट मस्कट के लिए डायवर्ट
Air India Express Flight: केबिन में जलने की गंध आने के कारण एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को मस्कट की ओर डायवर्ट कर दिया गया है. जांच के आदेश दिए गए हैं.
Air India Express Flight: एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट को कालीकट से दुबई (Calicut To Dubai) के लिए उड़ान भरते समय मस्कट (Muscat) की ओर डायवर्ट (Divert) कर दिया गया, क्योंकि शनिवार को उड़ान की फॉरवर्ड गैली (Forward Galley) में एक वेंट से जलती हुई गंध आ रही थी. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है और बताया है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस B737-800 विमान VT-AXX ऑपरेटिंग उड़ान IX-355 (Calicut To Dubai) को मस्कट की ओर मोड़ दिया गया, क्योंकि क्रूज के दौरान, फॉरवर्ड गैली में वेंट से एक जलती हुई गंध आई थी.
अधिकारी ने बताया कि चालक दल ने धुएं की आग या धुएं के लिए एक गैर-सामान्य चेकलिस्ट की और विमान को मस्कट की ओर मोड़ दिया और सुरक्षित रूप से उतर गया, विमान के सभी यात्री सुरक्षित हैं.
उड़ान से पहले जांच की गई थी
अधिकारी ने यह भी बताया कि उड़ान से पहले विमान में फॉल्ट आइसोलेशन मैनुअल के प्रासंगिक कार्य के रूप में ऑन-ग्राउंड इंजीनियरिंग सहित सभी तरह के निरीक्षण किए गए थे. इंजन ग्राउंड, रन इंजन और सहायक बिजली इकाई (एपीयू) दोनों के संचालन के साथ सभी तरह की जांच की गई थी. धुएं के लिए भी जांच की गई थी, हालांकि, इंजन या एपीयू से कोई धुआं निकलता हुआ नहीं देखा गया था. तेल या हाइड्रोजन संदूषण की गंध भी नहीं आ रही थी. फॉरवर्ड गैलरी में ओवन को एमईएल (न्यूनतम उपकरण सूची) के तहत जारी किया गया था.
48 घंटे में तीन इंटरनेशनल फ्लाइट्स की हुई इमर्जेंसी लैंडिंग
पिछले 48 घंटों में अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइनों के तीन विमानों ने देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर आपातकालीन लैंडिंग की, जिससे यह विभिन्न एयरलाइनों के लिए तकनीकी आपात स्थिति का दिन बन गया. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये सभी लैंडिंग शुक्रवार और शनिवार को कालीकट, चेन्नई और कोलकाता में की गई थीं और सभी आपातकालीन लैंडिंग विभिन्न तकनीकी मुद्दों के कारण हुई थी.
- पहली घटना शारजाह से कोचीन के लिए उड़ान संख्या G9-426 के संचालन के दौरान एयर अरेबिया के विमान में हाइड्रोलिक खराबी आई थी, जिससे विमान रनवे पर सुरक्षित उतारा गया और विमान को खाड़ी में ले जाया गया है.
- एक अन्य घटना में, 16 जुलाई को, अदीस अबाबा से बैंकॉक जाने वाले इथियोपियन एयरलाइंस के एक विमान ने दबाव की समस्या के कारण कोलकाता हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की.
- इसी तरह की एक तीसरी घटना में, 15 जुलाई को श्रीलंकाई एयरलाइंस के एक विमान ने हाइड्रोलिक समस्या के कारण चेन्नई हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की थी.
एक अधिकारी ने कहा, "शनिवार को विदेशी ऑपरेटरों की दो आपातकालीन लैंडिंग हुई. हाइड्रोलिक मुद्दों के कारण कोचीन में एयर अरबिया और कोलकाता में इथियोपियाई दबाव के कारण." उन्होंने कहा कि शुक्रवार को, हाइड्रोलिक मुद्दों के कारण चेन्नई में श्रीलंकाई एयरलाइंस की आपातकालीन लैंडिंग भी हुई थी. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सभी घटनाओं की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें:
इंडिगो के विमान की पाकिस्तान में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी के चलते डायवर्ट हुई फ्लाइट