Air India Robotic Technology: भारत में पहली बार एयर इंडिया एक्सप्रेस ने विमानों को जर्म्स फ्री रखने के लिए पेश की रोबोटिक तकनीक
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि उसने दिल्ली हवाई अड्डे पर अपने विमानों के इंटीरियर को साफ करने और जर्म्स फ्री बनाने के लिए एक अल्ट्रावॉयलेट रोबोटिक डिवाइस पेश किया है.
नई दिल्ली: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने गुरुवार को कहा कि उसने दिल्ली हवाई अड्डे पर अपने विमानों के इंटीरियर को साफ करने और जर्म्स फ्री बनाने के लिए एक अल्ट्रावॉयलेट रोबोटिक डिवाइस पेश किया है और देश में अपने अन्य ठिकानों पर इस तकनीक का विस्तार करने की योजना बनाई है.
यह डिवाइस, टूटी-फूटी चीजों से बनाई गई है. विशेष रूप से विभिन्न आंतरिक क्षेत्रों जैसे कि एयरक्राफ्ट सीट, अंडर सीट एरिया, ओवरहेड बैगेज कम्पार्टमेंट, आइल सीलिंग, विंडो पैनल, कॉकपिट इंस्ट्रूमेंटेशन एरिया और ओवरहेड स्विच पैनल को जर्म्स फ्री करने के लिए इस डिवाइस को बनाया गया है.
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दी ये जानकारी
इस मौके पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से कहा गया, "एयर इंडिया एक्सप्रेस भारत की पहली एयरलाइन बन गई है जिसने अपने विमान के अंदरूनी हिस्सों को जर्म्स फ्री और साफ रखने के लिए रोबोटिक तकनीक की शुरुआत की है. बोइंग 737-800 विमानों को जर्म्स फ्री करने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर एयरलाइन के जरिए इस डिवाइस का इस्तेमाल किया गया था."
Air India Express launches Robotic Technology for the first time in India to clean and disinfect the interiors of an aircraft. pic.twitter.com/qNmNdvTpP5
— ANI (@ANI) January 7, 2021
बोर्ड ने दी मंजूरी
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल देश में अपने नेटवर्क के अन्य हवाई अड्डों से उड़ान भरने वाले विमानों के लिए भी किया जाएगा. साथ ही कहा कि इस टेक्नोलॉजी से विमान के अंदरूनी हिस्सों को जर्म्स फ्री रखने की पूरी कोशिश की जाएगी. बैक्टीरिया और वायरस से बचाव के लिए इस टेक्नोलॉजी को राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड से मंजूरी भी दे दी गई है.
ये भी पढ़ें:-
ब्रिटेन में नीरव मोदी की रिमांड बढ़ी, 7-8 जनवरी को होगी प्रत्यर्पण मामले की अंतिम सुनवाई
JDU विधायक बोले- 6 महीने में नीतीश की जगह तेजस्वी होंगे मुख्यमंत्री, ये है पूरा मामला