अमरावती: विजयवाड़ा हवाई अड्डे पर शनिवार को ‘एयर  इंडिया एक्सप्रेस’ के एक बोइंग विमान के रनवे पर उतरने के समय बिजली के खंभे से टकराने से उसका उसका दाहिना पंख मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. विमान में सवार सभी 64 यात्री सुरक्षित हैं. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.


हवाई अड्डे के निदेशक मधुसूदन राव के अनुसार दुर्घटना उस वक्त हुई जब दोहा से आ रहा यह विमान गनावरम के हवाई अड्डे पर उतरा था. यह फ्लाइट तमिलनाडु के तिरूचिरापल्ली तक थी. कुल 64 यात्रियों में से 19 यात्रियों को विजयवाडा में उतरना था, शेष यात्री तिरुचिरापल्ली जा रहे थे.



विमान में यात्रा कर रहीं रेशमा ने कहा कि उतरने के समय थोड़ा का झटका लगने के कारण दहशत फैल गई थी लेकिन बाद में लैंड़िग ठीक हो गई.


एक अन्य यात्री काकीनाडा की वरलक्ष्मी ने कहा, ‘‘ भगवान की कृपा से कोई अनहोनी नहीं हुई. एयरलाइंस के कर्मचारियों ने कहा कि मामूली हादसा था.....’’



हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि विमान को विजयवाडा में रोका गया है और अधिकारी आज रात 45 यात्रियों को तिरुचिरापल्ली भेजने के लिए वैकल्पिक प्रबंध कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


गर्लफ्रेंड को पांच हजार रुपये देने के लिये बीएससी का छात्र बन गया चोर, दिया इस वारदात को अंजाम