नई दिल्ली: दुबई से केरल आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान केरल के कोझिकोड इंटरनेशनल एयरपोर्ट (कारीपुर एयरपोर्ट) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. जानकारी के मुताबिक, यह विमान रनवे से फिसलने के बाद घाटी में जा गिरा. विमान में सवार 191 यात्री में से 128 पुरुष यात्री, 46 महिला यात्री, दस बच्चे और सात क्रू मेंबर शामिल थे. इस घटना में पायलट और को-पायलट की मौत हो गई है.


दुबई स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं. दूतावास ने कहा कि दुबई से कालीकट के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX 1344 रनवे पर स्किड कर गई. अधिक जानकारी मिलने पर हम आपको आगे अपडेट करेंगे। हमारे हेल्पलाइन - 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575 .





वहीं विदेश मंत्रालय ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा कि उनकी हेल्पलाइन 24 घंटे खुली है.


विदेश मंत्रालय द्वारा जारी नंबर
1800 118 797
91 11 23012113
91 11 23014104
91 11 23017905
फैक्स: +91 11 23018158
ईमेल: covid19@mea.gov.in


पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से करिपुर विमान दुर्घटना के बारे में फोन पर बात की है. केरल के मुख्यमंत्री ने पीएम को बताया कि कोझीकोड और मलप्पुरम जिला कलेक्टरों और IG अशोक यादव सहित अधिकारियों की एक टीम हवाई अड्डे पर पहुंची है और बचाव अभियान में लगी हुई है.


यह भी पढ़ें:


दुबई से कालीकट आ रहा एयर इंडिया का विमान रनवे से फिसला, दो हिस्सों में टूट गया