मुंबई: केरल के कोझिकोड विमान हादसे में अपनी सूझबूझ से कई यात्रियों की जान बचाने वाले एयर इंडिया के कैप्टन दीपक साठे को आज मुम्बई में अंतिम विदाई दी गई. पूरे राजकीय सम्मान के साथ कैप्टन दीपक साठे का मुंबई के श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार किया गया. इंडियन एयर फोर्स, पायलट, मुंबई पुलिस और ग्राउंड क्रू सदस्यों द्वारा उन्हें सलामी दी गई. अंतिम विधि में परिवार और करीबी मौजूद थे.


सुबह 10 बजे दीपक साठे के पार्थिव शरीर को उनके पवई स्तिथ निवास स्थान पर लाया गया. तिरंगे से लिपटे कैप्टन दीपक साठे के पार्थिव शरीर पर एयर फोर्स और मुम्बई पुलिस के जवानों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कैप्टन दीपक साठे की पत्नी सुषमा उनके दोनों बेटे और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे.


श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद दीपक साठे के पार्थिव शरीर को वैन में रखकर उनके बिल्डिंग की परिक्रमा कराया गया. उनकी वीरता और बलिदान की याद में 'दीपक साठे अमर रहे' नारे लगाए गए. पूरी विधि विधान और सम्मान के साथ दीपक साठे के पार्थिव शरीर को विक्रोली के श्मशान भूमि ले जाया गया. जहां मुंबई पुलिस द्वारा शूरवीर को सलामी दी गई औऱ उन्हें पंचतत्व में विलीन कर दिया गया.


ये भी पढ़ें-


Corona: दुनियाभर में 24 घंटे में दो लाख से ज्यादा मामले बढ़े, ब्राजील में कम हुआ संक्रमण, ये हैं टॉप-10 संक्रमित देश


अमेरिका में कल आए 48 हजार नए कोरोना मामले, 537 लोगों की मौत, करीब 24 लाख एक्टिव केस