एयर इंडिया ने अपने परमानेंट कर्मचारियों या स्थाई कर्मचारियों के लिए बिना वेतन (LWP) के अवकाश की समय सीमा 30 जून, 2021 तक बढ़ा दी है.  सरकार को तब तक डिवेस्टमेंट प्रोसेस को खत्म करके एयर इंडिया के नए मालिक को फाइनल करने उम्मीद है. गौरतलब है कि एयर इंडिया द्वारा डेडलाइन बढ़ाए जाने का ये कदम दूसरी बार उठाया गया है.


 14 जुलाई, 2020 को शुरू की गई थी  LWP / अलाउंस स्कीम 


AI GM (इंडस्ट्रियल रिलेशन) द्वारा एक स्टाफ नोटिस भी इश्यू किया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि पहले 14 जुलाई, 2020 को एक LWP / अलाउंस स्कीम शुरू की गई थी, और इसे 31 मार्च, 2021 तक बढ़ाया गया था. अब 30 जून, 2021 तक (इस) योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि को और बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि एलडब्ल्यूपी की प्रभावी तिथि एक महीने से ज्यादा नहीं होगी.


भारत में हर दूसरी एयरलाइन ने LWP स्कीम शुरू की थी


बता दें कि कोरोना संकट के दौरान एयर लाइन बिजनेस पर पड़े प्रभाव के कारण लीव विदाउट पे स्कीम शुरू की गई थी. महामारी के कारण उपजे संकट को देखते हुए भारत में लगभग हर दूसरी एयरलाइन ने बिना वेतन अवकाश और वेतन कटौती शुरुआत की थी. कुछ ने कर्मचारियों के अनुबंध समाप्त दिए थे. वहीं एयर इंडिया ने इस स्कीम को 31 मार्च 2021 तक और अब  30 जून तक बढ़ाया है.


वहीं एयरलाइन यूनियनों द्वारा कथित तौर पर इस कदम का विरोध किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें


TMC ने प्रधानमंत्री की अटकलों को खारिज करते हुए कहा, ममता दूसरी सीट से चुनाव नहीं लड़ रहीं


मिजोरम: आइजोल में महसूस किए गए भुकंप के झटके, 3.8 थी रिक्टर स्केल पर तीव्रता