Air India Flight Air Returned: एयर इंडिया एयरलाइंस के एक विमान को शुक्रवार (28 जुलाई) को दिल्ली से पेरिस के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद वापस लौटना पड़ा. फ्लाइट AI143 के उड़ान भरने के बाद दिल्ली एटीसी ने उसके क्रू को रनवे पर एक टायर का मलबा देखे जाने की सूचना दी, इसके बाद फ्लाइट वापस आ गई.
दोपहर 2:18 बजे विमान सुरक्षित दिल्ली में उतर गया. एयर इंडिया की ओर से बताया गया कि जब तक विमान दिल्ली जरूरी जांच से गुजर रहा है, फ्लाइट के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था योजना बनाई जा रही है.
एयर इंडिया ने जताया खेद
इसी के साथ एयर इंडिया ने कहा, ''यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है लेकिन हमेशा की तरह विमान में सवार सभी लोगों की सुरक्षा एयर इंडिया की सर्वोच्च प्राथमिकता है.''
विमान में सवार थे 208 यात्री
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विमान का टायर शायद फट गया था और विमान में करीब 208 यात्री सवार थे. विमान कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली हवाईअड्डे से पेरिस के लिए एक अन्य विमान रात करीब आठ बजकर 47 मिनट पर रवाना हुआ.
चरखी दादरी के ऊपर 40 मिनट तक चक्कर लगाता रहा विमान
‘फ्लाइट रडार’ ऐप के अनुसार, बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरने से पहले, दिल्ली से लगभग 100 किलोमीटर दूर हरियाणा में चरखी दादरी के ऊपर लगभग 40 मिनट तक चक्कर लगाता रहा.
यह भी पढ़ें- IndiGo Airlines: डीजीसीए ने इंडिगो पर लगाया लाखों का तगड़ा जुर्माना, दस्तावेजों को लेकर दिए ये निर्देश