20 घंटे फ्लाइट लेट, बिना AC के विमान में बैठाया, हीटवेव के बीच एयर इंडिया में ये क्या हुआ
Air India Flight News: दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट करीब 20 घंटे लेट हैं. फ्लाइट के लेट होने से यात्रियों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.
![20 घंटे फ्लाइट लेट, बिना AC के विमान में बैठाया, हीटवेव के बीच एयर इंडिया में ये क्या हुआ Air India Flight Delayed 20 Hours passengers Fainted With No AC Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia 20 घंटे फ्लाइट लेट, बिना AC के विमान में बैठाया, हीटवेव के बीच एयर इंडिया में ये क्या हुआ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/c6bfb2c3a35da35748705af925f207091717126626958425_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Air India Flight Delay: दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट ने यात्रियों को दिन में तारे दिखा दिए. जानकारी के अनुसार, दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 30 मई को दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर जाने वाली थी, लेकिन अब ये फ्लाइट आज यानि 31 मई सुबह 11 बजे जाएगी.
यात्रियों को इस दौरान करीब 8 घंटे तक बिना एसी के फ्लाइट में इंतजार कराया गया. गर्मी की वजह से कई यात्री वहीं पर ही बेहोश होने लगे थे, तब जाकर उन्हें प्लेन से उतारा गया. हालांकि अभी तक एयर इंडिया की तरफ से इसको लेकर कोई भी बयान नहीं आया है .
पत्रकार ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट
इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पत्रकार ने लिखा, '8 घंटों से फ्लाइट नंबर एआई लेट थी. प्लेन में बोर्ड कराने के बाद लोगों को बिना एयर कंडीशनर के बैठाया गया. कुछ लोग जब बेहोश हो गए तो उन्हें फ्लाइट से उतार दिया गया . '
अपनी पोस्ट में उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग करते करते हुए लिखा, 'अगर निजीकरण की कोई स्टोरी फेल हुई है तो वो एयर इंडिया है. आठ घंटे से अधिक डीजीसीए [विमानन नियामक] एआई 183 की उड़ान लेट रही है. लोगों को बिना एयर-कंडीशनिंग की फ्लाइट में चढ़ने के लिए कहा गया. जब वहां कुछ लोग बेहोश हो गए तो उन्हें विमान से उतारा गया . यह अमानवीय है."
एयर इंडिया ने दिया जवाब
उनकी इस पोस्ट के बाद तुरंत ही एयर इंडिया के सोशल मीडिया अकाउंट ने उन्हें जवाब दिया . उन्होंने लिखा, 'हमें आप समस्यों को देखकर दुःख हो रहा है. हम आप को आश्वस्त कर रहे हैं कि हमारी टीम इस समस्या को सुलझाने की कोशिश कर रही है. हम यात्रियों की मदद के लिए अपनी टीम को कह रहे हैं .'
इसके अलावा एक और यात्री ने एयरलाइन से अपील करते हुए लिखा, 'उसके परिजनों और बोर्डिंग एरिया में फंसे अन्य लोगों के परिजनों को घर जाने दिया जाए. ' इसको लेकर अभी तक एयर इंडिया की तरफ से कोई भी आधिकारिक तौर पर बयान सामने नहीं आया है.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)