Air India Flight: दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर जा रही एयर इंडिया फ्लाइट को रविवार (25 जून) को खराब मौसम के चलते डायवर्ट कर दिया गया. इस फ्लाइट में करीब 150 से ज्यादा यात्री सवार थे.
एयर इंडिया का कहना है कि कि पोर्ट ब्लेयर में खराब मौसम होने के कारण 25 जून को दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान एआई 485 को विशाखापट्टनम की ओर डायवर्ट हो गया. इस पूरी घटना के बाद सभी यात्रियों का पूरा ध्यान रखा गया और उनके लिए भोजन और आवास मुहैया कराया गया.
एयर इंडिया ने क्या कहा?
एयर इंडिया ने सोमवार (26 जून) को बताया कि फ्लाइट डायवर्ट होने के दौरान यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. फ्लाइट में उस वक्त 152 यात्री सवार थे. सभी यात्रियों को लेकर फ्लाइट सोमवार दोपहर सवा 2 बजे अपने डेस्टिनेशन के लिए रवाना हुई और शाम 4 बजे पोर्ट ब्लेयर में लैंड हुई. एयर इंडिया ने आगे बताया कि मौसम पर किसी का जोर नहीं चलता, यही वजह है कि पोर्ट ब्लेयर जा रही एयर इंडिया फ्लाइट को विशाखापट्टनम के लिए डायवर्ट कर दिया गया.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 485 रविवार (25 जून) को दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर के लिए रवाना हुई, जिसके बाद पोर्ट ब्लेयर में मौसम खराब होने के चलते फ्लाइट को विशाखापट्टनम के लिए डायवर्ट कर दिया गया. विशाखापट्टनम में प्लेन के लैंड होने के बाद यात्रियों को भोजन और आवास का प्रबंध कराया गया.
जैसे ही पोर्ट ब्लेयर में मौसम ठीक हुआ, वैसे ही एयर इंडिया फ्लाइट ने गंतव्य के लिए उड़ान भरी. एयर इंडिया फ्लाइट 485 ने सोमवार दोपहर 2.30 बजे उड़ाव भरी और शाम 4 बजे पोर्ट ब्लेयर में प्लेन को लैंड किया गया. इस पूरी घटना के बाद एयर इंडिया ने कहा कि हमें असुविधा के लिए खेद है.
यह भी पढ़ें:-