Air India Flight: मुंबई से कालीकट जा रहे एक एयर इंडिया के विमान को रास्ते से वापस बुला लिया गया. दरअसल उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान के इंजन में तकनीकी दिक्कत आ गई. इसके बाद पायलट ने विमान को वापस लौटाने का फैसला लिया. जानकारी के मुताबिक विमान ने सुबह 6.15 मिनट पर उड़ान भरी थी. 10 मिनट बाद ही विमान को वापस बुला लिया गया. एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट (एआई 581) तकनीकी समस्या के कारण अपने पुशबैक के कुछ मिनट बाद वापस लौट आई. 


अधिकारी ने बताया कि ये फ्लाइट मुंबई से कालीकट जा रही थी. फ्लाइट में 110 से ज्यादा सवार थे. फ्लाइट की पूरी तरह से जांच के बाद विमान ने उड़ान भर दी. हालांकि 3 घंटे से ज्यादा की देरी हो गई. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने घटना पर कहा, 'हम सुरक्षा के मुद्दों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं, इसलिए विमान को वापस बुलाकर पूरी तरह से जांच की गई.'


पिछले कुछ महीनों में हुईं ऐसी कई घटनाएं


प्रवक्ता ने कहा कि एयर इंडिया सुरक्षा के मुद्दों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है, इसलिए विमान को फिर से संचालन के लिए मंजूरी देने से पहले गहन जांच की गई. पिछले कुछ महीनों में दौरान विमानों में तकनीकी खामियां काफी आई हैं, जिसके चलते उन्हें इमरजेंसी लैंडिंग काफी करानी पड़ी है. पिछले शुक्रवार को ही इंडियो एयरलाइंस की फ्लाइट में तकनीकी दिक्कत आ गई थी. ये फ्लाइट कोलकाता से मुंबई जा रही थी. इसे भी आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी थी. 


स्पाइसजेट पर हुई थी बड़ी कार्रवाई


स्पाइसजेट के विमानों में पिछले कुछ महीनों में इतनी ज्यादा गड़बड़ियां सामने आईं कि डीजीसीए को उस पर कार्रवाई करने करनी पड़ी डीजीसीए ने जुलाई में स्पाइसजेट के आधे विमानों पर रोक लगा दी थी. उस वक्त स्पाइसजेट के विमानों में 18 दिन के अंदर गड़बड़ी के करीब आठ मामले सामने आए थे.


ये भी पढ़ें-AirAsia Flight: रनवे से वापस लौट गया एयर एशिया विमान, तकनीकी समस्या के कारण विमान नहीं भर सका उड़ान