नई दिल्ली: केरल के तिरुवनंतपुरम से रवाना हुआ एयर इंडिया का विमान मालदीव के माले एयरपोर्ट पर गलत रनवे पर आज उतर गया. सुरक्षा के लिहाज से यह बड़ी चूक मानी जा रही है. मालदीव के टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्माणाधीन (अंडर कंस्ट्रक्शन) रनवे पर एयर इंडिया का विमान उतरा. इस हादसे में फ्लाइट के एक टायर को नुकसान पहुंचा है. एयर इंडिया ने कहा कि फ्लाइट में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.


एयर इंडिया ने बताया, ''एयर इंडिया 320-NEO एयरक्राफ्ट निर्माणाधीन रनवे पर उतरा. सभी 136 पैसेंजर और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं. विमान कैसे गलत रनवे पर उतरा इसकी जांच की जा रही है.''