Air India Flight Urine Controversy: एयर इंडिया न्यू यॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में हुए यूरिन कांड के बाद अब एक को-पैसेंजर ने आरोपी शंकर मिश्रा की हरकतों की पोल खोली है. साथ ही उन्होंने क्रू मेंबर्स पर भी बुजुर्ग महिला को नई सीट न देने का आरोप लगाया है. एयर इंडिया की फ्लाइट (Air India Flight) में बिजनेस क्लास में आरोपी शंकर मिश्रा के बगल में बैठने वाले अमेरिकी डॉक्टर सुगत भट्टाचार्य ने आरोप लगाया है कि फ्लाइट के क्रू ने बुजुर्ग महिला यात्री की सीट की सफाई की और कंबल से बदबू आ रही थी.
चश्मदीद डॉक्टर सुगत भट्टाचार्य (Sugata Bhattacharjee) ने कहा कि बुजुर्ग महिला की ओर से नई सीट के लिए अनुरोध करने के बाद भी उन्हें दूसरी सीट नहीं दी गई और गंदी सीट पर उन्हें बैठाया गया.
चश्मदीद का क्रू मेंबर्स पर आरोप
चश्मदीद सुगत भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि क्रू मेंबर्स मिश्रा की सीट उन्हें दे सकता था, लेकिन उन्होंने वैसा कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा, “पीड़ित महिला काफी सभ्य थी. दो जूनियर एयर होस्टेस ने सीट को साफ किया. पेशाब की गंध वाली सीट पर कंबल रख दिए. मैं सीनियर एयर होस्टेस के पास गया और उन्हें एक और सीट देने के लिए कहा लेकिन उसने कहा कि वह ऐसा नहीं कर सकती क्योंकि उन्हें कप्तान से अनुमति लेनी होगी."
नशे में धुत था आरोपी शंकर मिश्रा
सुगत भट्टाचार्य ने ये भी बताया कि आरोपी शंकर मिश्रा नशे में धुत था. उन्होंने कहा कि मिश्रा ने चार बार ड्रिंक्स ली थी और फिर उनसे एक ही सवाल कई बार पूछ रहे थे. मैंने अपना लंच समाप्त करते हुए फ्लाइट अटेंडेंट को उस पर नजर रखने के लिए कहा था. सुगत भट्टाचार्य ने पहले दावा किया था कि फ्लाइट के कप्तान ने पीड़िता को नई सीट आवंटित करने से पहले करीब दो घंटे तक इंतजार कराया.
शंकर मिश्रा को जेल
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार एयरलाइन को एक लिखित शिकायत में सुगत भट्टाचार्य ने पहले कहा था कि प्रथम श्रेणी में चार सीटें खाली होने के बावजूद महिला यात्री को उसकी गंदी सीट पर वापस जाने के लिए मजबूर किया गया था. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने एअर इंडिया की उड़ान में महिला सहयात्री पर कथित तौर पर पेशाब करने वाले व्यक्ति शंकर मिश्रा को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया था. दिल्ली की कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.