स्पाइसजेट एयरलाइन ने एक बयान में कहा था कि दिल्ली से श्रीनगर जा रहे स्पाइसजेट के विमान बी737, जिसकी उड़ान संख्या एसजी-8373 थी, उसे कॉकपिट में एएफटी कार्गो फायर लाइट जलने के कारण वापस दिल्ली में उतारना पड़ा. स्पाइसजेट ने कहा कि बाद में कैप्टन की ओर से की गई कार्रवाई से बत्ती बुझ गई और सभी परिचालन मापदंडों को सामान्य पाया गया.
स्पाइसजेट ने क्या कहा था?
बयान में कहा गया कि बाद में एएफटी कार्गो के खुलने पर आग या धुएं का कोई निशान नहीं मिला और प्रारंभिक आकलन के आधार पर चेतावनी को गलत पाया गया. विमान में 140 यात्री सवार थे और सभी को सुरक्षित रूप से विमान से उतारा गया.
इंडिगो की फ्लाइट की हुई थी आपातकालीन लैंडिंग
इससे पहले शनिवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 230 यात्रियों को लेकर जा रहे एक विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद आपात स्थिति घोषित की गई थी. पश्चिम बंगाल जाने वाली एक इंडिगो की फ्लाइट शाम 4 बजे के आसपास उतरने वाली थी, लेकिन इसकी दिल्ली हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई.
एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि दिल्ली से बागडोगरा, बंगाल जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई 6282 एहतियात के तौर पर दिल्ली लौट आई. पायलट ने एक तकनीकी समस्या देखी और टर्नबैक का अनुरोध किया. विमान सुरक्षित रूप से उतरा और आवश्यक निरीक्षण किया गया. यात्रियों को बागडोगरा ले जाने के लिए एक वैकल्पिक विमान उपलब्ध कराया गया था.
ये भी पढ़ें-