Man Arrested For Urinating on Female Passenger: एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला सहयात्री पर पेशाब करने का मामला सामने आया था. इस मामले के आरोपी शंकर मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही शंकर मिश्रा की परेशानी बढ़ती जा रही है. जानकारी के मुताबिक, शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है.
शंकर मिश्रा ने 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रही फ्लाइट में बिजनेस क्लास में सफर के दौरान महिला सहयात्री के साथ यह बदसलूकी की थी. जिसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. आरोपी शंकर मिश्रा ने यात्रा के दौरान एक 70 वर्षीय महिला यात्री पर पेशाब कर दी थी. इस मामले को लेकर डीजीसीए सख्त हो गया है और उसने एयर इंडिया को शो-कॉज नोटिस भेजा है. फ्लाइट में नशे की हालत में महिला यात्री के साथ अनुचित व्यवहार करने वाले मिश्रा पर 30 दिनों के लिए यात्रा प्रतिबंध पहले ही लगाया जा चुका है.
ड्राइवर से पूछताछ करने पर मिली थी लीड
3 जनवरी को दिल्ली पुलिस को आरोपी शंकर मिश्रा की लास्ट लोकेशन बेंगलुरु की मिली थी. जिसके बाद 3 जनवरी को ही शंकर ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया था. शंकर इस दौरान बेंगलुरु में ट्रैवल करने के लिए टैक्सी का इस्तेमाल कर रहा था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शंकर मिश्रा बेंगलुरु में ऑफिस से जहां आता-जाता था, वहां की उसकी ट्रैवल हिस्ट्री निकाली गई, इसके साथ ही वह जिस रूट से बेंगलुरु में अपने ऑफिस पहुंचा था, पुलिस ने उस रूट को भी फॉलो किया. जिसके बाद देर रात मैसूर में दिल्ली पुलिस को शंकर मिश्रा की लोकेशन मिली, लेकिन जब तक पुलिस वहां पहुंची तब तक शंकर मिश्रा टैक्सी से उतरकर जा चुका था. इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ की और उससे कुछ लीड मिली. लीड के आधार पर पुलिस ने मिश्रा को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि जिस जगह से शंकर गिरफ्तार किया गया, वहां पहले भी वह कई बार रुक चुका था, लिहाजा दिल्ली पुलिस वहां पहुंची और तब जाकर उसे पकड़ा गया.
ये भी पढ़ें- Uttar Pradesh Crime: पिता ने ही कर दी अपने छह साल के बेटे की हत्या! पत्नी के चरित्र पर था शक, पढ़ें पूरा मामला