Air India Flight Smoking Case: एयर इंडिया की फ्लाइट में धूम्रपान करने के मामले में गिरफ्तार अमेरिकी नागरिक को मुंबई की अदालत ने 25 हजार रुपये के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ महज 48 घंटे में 20 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी. 


एयर इंडिया की लंदन-मुंबई उड़ान में शौचालय में कथित रूप से धूम्रपान करने और अभद्र व्यवहार करने के मामले में आरोपी रमाकांत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 336 और  विमान अधिनियम 1937 की धारा 22, 23 और 25 के तहत केस कर उसे गिरफ्तार किया गया था.


क्या मामला है? 
एयर इंडिया के क्रू मेंबर ने पुलिस को अपने बयान में बताया था कि फ्लाइट में सिगरेट पीना मना है. जब अमेरिकी नागरिक रमाकांत के बाथरूम में जाने पर अलार्म बजने लगा. इसके बाद हम सभी लोग शौचालय की तरफ भागे. हमने तुरंत आरोपी के हाथ से सिगरेट लेकर फेंक दी.


इस पर आरोपी रमाकांत क्रू मेंबर पर चिल्लाने लगे. क्रू मेंबर ने उन्हें ले जाकर जब सीट पर बैठाया तो वो फ्लाइट का दरवाजा खोलने की कोशिश करने लगा. सभी यात्री इससे डर गए. हमने इसके बाद आरोपी के हाथ और पैर बांध कर उसे सीट पर बैठा दिया. 


पुलिस ने क्या कहा? 
सहार पुलिस ने बताया कि फ्लाइट लैंड होने के बाद हमें रमाकांत को सौंप दिया गया. हमने उसे हिरासत में लिया और उसके खिलाफ केस दर्ज किया. आरोपी भारतीय मूल का है, लेकिन संयुक्त राज्य अमेरिका का नागरिक है.


उसके पास अमेरिकी पासपोर्ट है. पुलिस ने कहा कि हमने आरोपी के मेडिकल टेस्ट के लिए सैंपल भेज दिया है. ऐसा करके पता लगाया जा सके कि वह उस समय नशे की हालत में था या उसकी मानसिक स्थिति सही है या नहीं. 


ये भी पढें- Air India Flight: फ्लाइट में नहीं थम रहे यात्रियों के कारनामे! अब टॉयलेट में सिगरेट पीते पकड़ा गया शख्स, बांधने पड़े हाथ-पैर