Air India का इन ग्राहकों को खास ऑफर, फ्लाइट का आधा किराया होगा माफ
एअर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक देश में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को अब एअर इंडिया अपनी टिकट आधे दाम में बेचेगी. एअर इंडिया की वेबसाइट पर इसके बारे में विस्तार से जानकारी भी दी गई है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के कारण ज्यादातर लोग फ्लाइट्स से यात्रा को तवज्जो दे रहे हैं. हालांकि फ्लाइट्स से यात्रा करना काफी महंगा भी होता है. इस बीच एअर इंडिया ने किराए के मामले में बुजुर्ग लोगों को एक बड़ी राहत दी है. एअर इंडिया अब 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टिकट खरीद पर 50 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है.
एअर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक देश में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को अब एअर इंडिया अपनी टिकट आधे दाम में बेचेगी. एअर इंडिया की वेबसाइट पर इसके बारे में विस्तार से जानकारी भी दी गई है. एअर इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक एअर इंडिया की फ्लाइट टिकट पर 50 फीसदी छूट का फायदा उठाने के लिए कुछ शर्तों को भी मानना होगा.
ये हैं जरूरी शर्तें
- यात्रा करने वाला भारतीय नागरिक होना चाहिए और उसकी उम्र 60 साल हो चुकी हो.
- वैध फोटो आईडी होनी चाहिए. जिसमें जन्मदिन की तारीख दर्ज हो.
- इकोनॉमी केबिन में बुकिंग श्रेणी के मूल किराए का 50 फीसदी देय होगा.
- फ्लाइट्स के डिपार्चर से तीन दिन पहले टिकट की खरीद होनी जरूरी है.
- भारत में किसी भी सेक्टर की यात्रा के लिए यह ऑफर वैध होगा.
- यह ऑफर टिकट जारी करने की तारीख से एक साल तक लागू होगा.
- बच्चों के लिए कोई डिस्काउंट नहीं होगा.
बता दें कि देश की एकमात्र सरकारी एयरलाइंस कंपनी एअर इंडिया भारी कर्जे के बोझ तले जूझ रही है. एअर इंडिया पर वर्तमान समय में 60 हजार करोड़ से भी ज्यादा का कर्ज है, जिसकी भरपाई के लिए इसे बेचा जा रहा है. एअर इंडिया घाटे में चल रही है और केंद्र सरकार इसे प्राइवेट सेक्टर के हाथों में देने की कवायद कर रही है. हाल ही में एअर इंडिया को खरीदने के लिए बोलियां भी आमंत्रित की गई थी.
यह भी पढ़ें: एयर इंडिया को खरीदने के लिए लगेगी बोली, एक-एक लाख रुपये देकर कर्मचारी ही बनेंगे मालिक
एयर इंडिया को खरीदने के लिए आगे आया टाटा संस, एयर एशिया के जरिए बिड में लिया हिस्सा