Air India Flight Urinating Case: फ्लाइट में पेशाब करने के आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, जांच के लिए दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची मुंबई
पुलिस सूत्रों ने बताया की मुंबई के कुर्ला इलाके में आरोपी शंकर मिश्रा का रिश्तेदार रहता है. पुलिस यहां उसी रिश्तेदार से पूछताछ करने और शंकर के संदर्भ में जानकारी इकट्ठा करने के लिए पहुंची है.
Air India Man Pees On Passenger: दिल्ली पुलिस ने मुंबई के एक व्यक्ति शंकर मिश्रा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. शंकर मिश्रा पर 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में बिजनेस क्लास में एक 70 वर्षीय महिला पर पेशाब करने का आरोप है. जानकारी के मुताबिक, अब तक सिर्फ 4 क्रू मेंबर ही जांच में शामिल हुए हैं और अन्य को शुक्रवार (6 जनवरी) को जांच में शामिल होना है.
दिल्ली पुलिस ने पेशाब करने वाले व्यक्ति के खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली है. इसी के साथ, जांच के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम शुक्रवार को मुंबई पहुंची. पुलिस सूत्रों ने बताया की मुंबई के कुर्ला इलाके में आरोपी शंकर मिश्रा का रिश्तेदार रहता है. पुलिस यहां उसी रिश्तेदार से पूछताछ करने और शंकर के संदर्भ में जानकारी इकट्ठा करने के लिए पहुंची है.
बता दें कि आरोपी शंकर मिश्रा ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा है- "गलतियां हमें परिभाषित नहीं करतीं, गलतियां हमें रिफाइन करती हैं!" ''mistakes don’t define us, mistakes refine us!")
फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने का आरोप
आरोपी ने पिछले साल 26 नवंबर को एयर इंडिया न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट के बिजनेस क्लास में अपनी सह-यात्री पर कथित रूप से नशे की हालत में पेशाब किया था. पुलिस ने कहा कि आरोपी शंकर मिश्रा कैलिफोर्निया में एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवा कंपनी के इंडिया चैप्टर का उपाध्यक्ष है.
मुंबई का रहने वाला है आरोपी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "मिश्रा मुंबई का रहने वाला है. हमने अपनी टीमों को उसके ज्ञात स्थानों पर मुंबई भेजा था, लेकिन वह फरार था. हमारी टीमें उसका पता लगाने की कोशिश कर रही हैं."
DGCA ने मामले पर क्या कहा?
DGCA के अनुसार, "ऐसा प्रतीत होता है कि बोर्ड पर एक अनियंत्रित यात्री को संभालने से संबंधित प्रावधानों का पालन नहीं किया गया है. संबंधित एयरलाइन का आचरण अव्यवसायिक प्रतीत होता है और यह एक प्रणालीगत विफलता का कारण बना है. यह विनियामक दायित्वों की सराहना की कमी है."
ये भी पढ़ें- MCD Mayor Election: दिल्ली को आज मिलेगा नया मेयर, AAP और एलजी के बीच जंग, एमसीडी चुनाव से जुड़ी 10 बड़ी बातें