Air India Ferry Flight: दिल्ली से अमेरिका जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट को तकनीकी खराबी की वजह से रूस के एक छोटे बंदरगाह पर उतारा गया था. वहां पर कई यात्री अभी फंसे हुए हैं जिसमें अमेरिका के यात्री भी शामिल हैं. ऐसे में एयर इंडिया ने यात्रियों को अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंचाने के लिए रूस के मैगाडन के लिए एक फेरी फ्लाइट भेजी है.


वहीं, इस मामले पर अमेरिका भी गहरी नजर बनाए हुए है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, एयर इंडिया ने बुधवार (07 जून) दोपहर को एक फेरी फ्लाइट रूस के मैगाडन के लिए भेजी है. जहां पर कुल 232 लोग फंसे हुए हैं. जिनमें 216 यात्री हैं और 16 क्रू मेंबर हैं. ये मंगलवार (06 जून) से इसी बंदरगाह पर फंसे हुए हैं. दरअसल, एयर इंडिया की एक फ्लाइट दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए जा रही थी. इसके बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई और इसे रूस के मैगाडन में लैंड कराना पड़ा.


मैगाडन में नहीं हैं जरूरती सुविधाएं


रूस में एक छोटे सुदूर पूर्वी बंदरगाह शहर होने की वजह से मैगाडन में जरूरती सुविधाओं का अभाव है. ऐसे में इन यात्रियों के रुकने का भी इंतजाम नहीं हो सका है. वहीं, इस मामले में अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रिंसिपल डिप्टी प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा है, “हम अमेरिका आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट के रूस में लैंडिग की घटना से परिचित हैं और मामले पर करीबी से नजर रख रहे हैं. एयर इंडिया वहां पर फंसे यात्रियों को निकालने के लिए और यूएस में पहुंचाने के लिए दोपहर में एक प्लेन भेज रहा है.” वहीं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "हमने एक फ्लाइट भेजी है और वो अभी निकल चुकी है. उसे पहुंचने में 6 से 6.30 घंटे लगेंगे."






क्या कहना है एयर इंडिया का?


इस मामले पर एयर इंडिया ने एक अपडेट जारी किया है और कहा है कि बुधवार को दोपहर में 1 बजे के करीब मुंबई से एक फेरी फ्लाइट निकलने वाली है. ये फ्लाइट यात्रियों को मैगाडन से निकालकर सैन फ्रांसिस्को लेकर जाएगी. साथ ही फ्लाइट में यात्रियों के लिए खाना-पीना और दूसरी जरूरत की चीजें भी रखी गई हैं. एयरलाइन ने कहा, “एयर इंडिया को अपने सभी यात्रियों की फिक्र है. हम जल्द से जल्द ऑपरेशन को पूरा करने के लिए एक फेरी फ्लाइट का इंतजाम कर रहे हैं.”


ये भी पढ़ें: Air India Flight: दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट में आई खराबी, रूस में हुई इमरजेंसी लैंडिंग