नई दिल्ली: एयर इंडिया का सर्वर शनिवार को लगभग पांच घंटे तक खराब रहा जिसके कारण दर्जनों फ्लाइट्स में देरी हुई थी और यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी थी. शनिवार के सर्वर समस्या की वजह से आज एक बार फिर विमानों के परिचालन में विलंब हो रहा है.


विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा है कि 147 फ्लाइट्स में आज आज तीन घंटे से अधिक तक की देरी हो सकती है. बता दें कि शनिवार को सर्वर खराब रहने कारण 149 फ्लाइट की टाइमिंग पर असर पड़ा था.


एयर इंडिया अभी हर दिन सब्सिडरी एयरलाइंस की मदद से 674 से अधिक विमानों का परिचालन करती है. इस विमानन कंपनी का साफ्टवेयर सीटा के द्वारा मैनेज किया जाता है जो कि ग्लोबल एयरलाइंस आईटी सर्विस प्रोवाइडर है. इस सॉफ्टवेयर की ही मदद से एयर इंडिया में चेक-इन, बोर्डिंग और बैगेज चेकिंग तकनीक काम करती है.


यह भी पढ़ें-

सुशील मोदी का मानहानि मामला: कोर्ट ने राहुल गांधी से 20 मई को पेश होने को कहा


भोपाल: रोड शो में मुस्लिमों ने किया प्रज्ञा ठाकुर का स्वागत, साध्वी बोलीं- ये एकता का सबूत


पीएम की तुलना 'शिवलिंग पर बैठे बिच्छू' से करने वाले बयान पर शशि थरूर को नोटिस

J&K: महबूबा मुफ्ती बोलीं- भारत के साथ हमारे रिश्ते का आधार धारा 370, उमर अब्दुल्ला का भी विवादित बयान

देखें वीडियो-