मुंबई: केरल में एयर इंडिया का एक विमान ( ए321) आसमान में तेज हवा की चपेट में आने से ‘मामूली’ रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. आसमान में हवा की चपेट में आने के बाद इसे सुरक्षित उतार लिया गया. इस दौरान किसी यात्री या चालक के सदस्यों को कोई चोट नहीं आई है. विमान 172 यात्रियों को लेकर तिरुवंनतपुरम से कोच्चि जा रहा था.
विमान के एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद एयर इंडिया के सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने इसकी विस्तृत जांच की. एक अधिकारी ने शनिवार को बताया, ''घटना शुक्रवार को हुई. इसमें किसी भी यात्री या चालक दल के सदस्य के जख्मी होने की खबर नहीं है.''
अधिकारी ने बताया कि विमान के उतरने के बाद इसका निरीक्षण किया गया और इस वजह से वापस जाने वाली उड़ान में करीब चार घंटे की देरी हुई. मामले की आगे जांच की जा रही है. इसी बीच सूत्रों ने बताया कि 17 सितंबर को भी एयर इंडिया का एक विमान खराब मौसम में फंस गया था. विमान में 174 यात्री सवार थे.
यह भी पढ़ें-
ह्यूस्टन पहुंचे पीएम मोदी, कल 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को करेंगे संबोधित, ट्रम्प भी रहेंगे मौजूद
एनआरसी पर बोले अमित शाह- सरकार का मकसद अल्पसंख्यकों को परेशान करना नही