Dubai Rain: दुबई की बाढ़ से उड़ानों पर असर, एयर इंडिया-इंडिगो समेत कई एयरलाइन्स ने रद्द कर दीं फ्लाइट्स
Dubai Airport Waterlogging: दुबई दुनिया का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है. हालांकि, मंगलवार को हुई जबरदस्त बारिश के बाद यहां रनवे पर पानी भर गया है.
Dubai Floods: दुबई में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. इसकी वजह से दुबई के निवासियों के साथ भारत में भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. इसकी वजह ये है कि भारत से दुबई जाने वाली दर्जन भर से ज्यादा फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा है. बुधवार (17 अप्रैल) से ही 19 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं. भारी बारिश की वजह से दुबई एयरपोर्ट पर पानी भर गया है, जिसके बाद एयर इंडिया, इंडिगो जैसी एयरलाइन्स ने अपनी फ्लाइट कैंसिल की हैं.
एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया है कि दुबई में भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालातों की वजह से कल (बुधवार) दिल्ली एयरपोर्ट से आने-जाने वाली कम से कम 19 उड़ानें रद्द कर दी गईं. कल शाम को दुबई जाने वाली 10 फ्लाइट्स तो वहां से आने वाली 9 फ्लाइट्स को बारिश की वजह से कैंसिल करना पड़ा. सूत्रों ने आगे बताया कि मंगलवार (16 अप्रैल) से बारिश के बाद दुबई एयरपोर्ट के रनवे पर पानी भर गया है, जिसकी वजह से फ्लाइट्स सर्विस पूरी तरह से रुक गई है.
एयर इंडिया की दुबई जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिल
दुबई में बारिश और एयरपोर्ट के जलमग्न होने के बाद एयर इंडिया और इंडिगो ने बुधवार को अपनी कई फ्लाइट्स को कैंसिल किया. एयर इंडिया भारत के अलग-अलग शहरों से दुबई के लिए हफ्ते में 72 फ्लाइट्स ऑपरेट करती है, लेकिन इसे खाड़ी के इस शहर में बिगड़े मौसम के बाद फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी. एयर इंडिया की तरफ से यात्रियों को अपनी फ्लाइट रिशेड्यूल करने का ऑप्शन भी मिला है. एयरलाइंस ने कहा कि वह यात्रियों की हर संभव मदद कर रही है.
विस्तारा, इंडिगो और स्पाइसजेट ने भी कैंसिल की फ्लाइट्स
एयर इंडिया एक्सप्रेस, विस्तारा, इंडिगो और स्पाइसजेट सहित अन्य एयरलाइनों की भी दुबई जाने वाली उड़ानों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि हम प्रभावित यात्रियों को फुल रिफंड और फ्री रिशेड्यूलिंग का ऑप्शन दे रहे हैं. इंडिगो ने बुधवार को एक्स पर ऐलान किया कि खराब मौसम की वजह से ऑपरेशनल परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण दुबई से आने और जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
स्पाइसजेट ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दुबई से आने वाली सभी उड़ानें खराब मौसम की वजह से प्रभावित हुई हैं. एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) के जरिए 2023 में दुनिया के दूसरे सबसे बिजी एयरपोर्ट के रूप में शुमार दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भारी बारिश के बाद परेशानियों का सामना करना पड़ा है. दुबई में बारिश के बाद शहर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे मॉडर्न शहरों में शुमार दुबई क्यों नहीं झेल पाया 24 घंटे की बरसात?